SBI शेयर निवेशकों को लगा जैकपॉट; बैंक देगी बड़ा Dividend, 2003 से अब तक 21 बार डिविडेंड!

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अर्थात एसबीआई है। जिसका मार्केट कैप 7,13,969 करोड़ रुपए है। वह एक बार फिर से बाजार के निवेशकों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बीते शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसके बाद से एसबीआई शेयर के निवेशकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। कितना मिलेगा Dividend?एसबीआई ने अपने इन्वेस्टर्स को 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए हर एक शेयर पर 15.90 रुपए के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए फिलहाल बैंक की तरफ से एक्स डेंट, रिकॉर्ड और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं दी गई है। जो संभवत आने वाले दिनों में बता दी जाएगी। 2003 के बाद से 21 बार दिया डिविडेंड एसबीआई ने अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने में हमेशा से आगे रही है। 4 जुलाई 2003 के बाद से एसबीआई ने अब तक इन्वेस्टर को 21 बार डिविडेंड दे चुकी है। पिछले 12 महीने की बात करें तो बीते 22 मई 2024 को एसबीआई के 13.70 रुपए का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 11.30 रुपए का डिविडेंड जिसका एक्स डेंट 31 मई 2023, एक्स डेंट 25 मई 2022 को 7.10 रुपए का डिविडेंड और 4 रुपए का डिविडेंड 3 जून 2021 एक्स डेंट थी।एसबीआई का शेयर बीते शुक्रवार को 1 फ़ीसदी की तेजी के साथ 800 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। एसबीआई मार्च क्वार्टर रिजल्ट परफॉर्मेंसडिविडेंड के साथ एसबीआई ने अपने मार्च क्वार्टर का रिजल्ट भी पेश किया है। जिसमें बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फ़ीसदी से गिरकर के 18642.59 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 2.7 फीसदी से बढ़कर के 42774.55 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं डोमेस्टिक बुक के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 33 बेसिस प्वाइंट से गिरकर के 3.15 फीसदी के लेवल पर था।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)