दतिया: पथरी का इलाज कराने आई बच्ची की अस्पताल में मौत, परिजनाें ने शव रखकर किया प्रदर्शन
Udaipur Kiran Hindi May 04, 2025 09:42 AM

दतिया, 3 मई . दतिया में पथरी के इलाज कराने आई बच्ची की ईलाज के दाैरान अस्पताल में मौत हो गई. शनिवार को परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल को सीज करने की मांग की. संचालक समेत जिम्मेदार डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करने भी कहा.सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने समझाइश देकर परिजनाें काे शात कराया और प्रदर्शन खत्म किया. वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो सका है.

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ निवासी नेहा वंशकार पुत्री सिरोबन वंशकार (14) को सेवढ़ा चुंगी स्थित एसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया शुक्रवार दोपहर नेहा को पेट में तेज दर्द हुआ. परिजन उसे तत्काल एसएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जांच में डॉक्टरों ने बताया कि नेहा के पेट में 17 एमएम की पथरी है और तुरंत ऑपरेशन की जरूरत है. देर रात ऑपरेशन के दौरान ही नेहा की मौत हो गई. इसके बाद शनिवार दाेपहर काे एक बजे परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनौलिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हालात को देखते हुए दतिया तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. दोपहर साढ़े तीन बजे एसडीओपी प्रियंका मिश्रा और कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटे की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

—————

/ नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.