IPL 2025: दिल्ली का टॉप ऑर्डर फ्लॉप, स्टब्स-आशुतोष की फाइटिंग पारी की बदौलत दिल्ली पहुंची 133 रन तक
CricketnMore-Hindi May 06, 2025 01:42 PM
DC vs SRH Highlights: पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स(DC) की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। करुण नायर और फाफ डु प्लेसिस जैसे सीनियर बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स(Stubbs) और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma) ने जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार साझेदारी की और दिल्ली को संभाला। दोनों ने 41-41 रन की फाइटिंग पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 133 रन तक पहुंच सकी। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए। दिल्ली ने मैच की पहली गेंद पर ही करुण नायर का विकेट खो दिया, जिन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। इसके बाद कमिंस ने फाफ डु प्लेसिस (3) और अभिषेक पोरेल (8) को भी सस्ते में आउट किया। कप्तान अक्षर पटेल (6) भी जल्दी चलते बने और टीम का स्कोर 6 ओवर में 26/4 हो गया। केएल राहुल (10) भी 8वें ओवर में आउट हुए और 13वें ओवर में विप्रज निगम (18) रन आउट हो गए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए फिफ्टी प्लस साझेदारी की। आशुतोष ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए जबकि स्टब्स 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली ने 20 ओवर में 133/7 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा असर डाला, वहीं जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्षल पटेल को भी एक-एक सफलता मिली। टीमें इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट। इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर। दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथ चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.