IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच आज बड़ा मुकाबला, पीबीकेएस के लिए मैच अहम
Shiv May 24, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल का 66वां मैच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मुकाबला होगा। अक्षर पटेल की इस मैच के लिए फिट होने की उम्मीद काफी कम है, ऐसे में डु प्लेसी ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

पंजाब किंग्स के लिए टॉप-2 में बने रहने के लिए यह मैच अहम है। अगर पंजाब आज दिल्ली को हराने में कामयाब रहती है तो श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 भी बन सकती है। 

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 34 मैचों में से 17 जीतकर पंजाब ने मामूली बढ़त बनाई हुई है, वहीं दिल्ली को इस दौरान 16 जीत मिली है।

pc-indianexpress.com
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.