वाराणसी, 24 मई . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यहां आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होने के पूर्व कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत की सेना को कमजोर करने की साजिश कर रही है. कांग्रेस के शीर्ष नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश नीति पर उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना की क्षमताओं को लेकर सवाल खड़े कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे बयान देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करते हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जो खुद शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव 2027 के चुनाव को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जब उनकी नींद खुलेगी, तब उन्हें पता चलेगा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन चुकी है.”
बिहार चुनाव से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-जेडीयू की सरकार बिहार में बनेगी. उपमुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम ने एक बार फिर भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या अन्य सैन्य कार्रवाई, सेना हमेशा देश के सम्मान की रक्षा में आगे रही है. इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा ‘सपा मतलब ‘लठैतवाद’, कांग्रेस मतलब ‘छद्मवाद’ और भाजपा मतलब ‘प्रखर राष्ट्रवाद’.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी