चोरी हुआ मोबाइल आरोपित की जेब से बरामद
Udaipur Kiran Hindi June 30, 2025 10:42 PM

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के थाना जामा मस्जिद पुलिस ने रविवार को एक जेबकतरे को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित की पहचान चावड़ी बाजार निवासी मोनिश उर्फ सलमान के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी, स्नैचिंग और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में शामिल रह चुका है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि घटना रविवार को जामा मस्जिद के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार की है। जहां राजस्थान से आए एक युवक का मोबाइल फोन किसी ने जेब से उड़ा लिया। युवक ने तुरंत पुलिस गश्ती दल को सूचित किया। पुलिस टीम ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया और कुछ ही देर में संदेह के आधार पर एक युवक को पकड़ा। जांच में पाया गया कि उसके पास से वही मोबाइल फोन मिला, जिसकी शिकायत पीड़ित ने की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया।

जांच में पता चला है कि आरोपित मोनिश के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं। जिनमें थाना चांदनी महल, कश्मीरी गेट, दरियागंज, हौज काज़ी और कोतवाली शामिल हैं। उस पर चोरी, झपटमारी और हथियार रखने जैसे संगीन आरोप भी हैं।

पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से तीन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.