सावन शुरू होते ही गले पड़ेंगे 'शनि', उल्टी चाल चलकर 3 राशि वालों का कराएंगे भारी नुकसान, अक्टूबर तक बरपेगा कहर /
Himachali Khabar Hindi June 30, 2025 10:42 PM

Sawan 2025 Rashifal: सावन महीना धार्मिक रूप से बेहद महत्‍वपूर्ण है और इस साल ज्‍योतिषीय दृष्टि से भी खास होने जा रहा है. सावन महीना शुरू होते ही दंडाधिकारी शनि वक्री होने जा रहे हैं. जो सभी राशि वालों के जीवन में भारी बदलाव लाएगा.

138 दिन टूटेगा कहर
सावन महीना 13 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्‍त तक चलेगा. वहीं 13 जुलाई से शनि वक्री हो जाएंगे और 28 नवंबर तक उल्‍टी चाल चलेंगे. यानी कि पूरे सावन महीने में शनि की चाल वक्री रहेगी, जो 3 राशि वालों के लिए बेहद अशुभ साबित हो सकती है.

मेष
शनि वक्री रहने के दौरान मेष राशि वालों को भारी सतर्कता बरतनी चाहिए. जीवन में कई कष्‍ट आ सकते हैं. बेवजह के खर्च आपकी जेब बुरी तरह ढीली करेंगे. निजी जीवन में मनमुटाव, तनाव हो सकता है.

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए भी शनि की उल्टी चाल नुकसान दे सकती है. निवेश से हानि होने के योग हैं. भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों को शनि की उल्टी चाल नुकसान और तनाव देगी. आपका मन अशांत रहेगा. गलत फैसले लेने से बचें. आर्थिक स्थिति खराब रह सकती है. नौकरी करने वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.