1.5 लाख रुपए के बजट में कौन-सी बाइक आपके लिए रहेगी एकदम फिट? यहां देखे लिस्ट
TV9 Bharatvarsh July 03, 2025 03:42 PM

अगर आप एक नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट ₹1.5 लाख तक का है, तो ये खबर खास तौर पर आपके लिए है. आज के दौर में एक बेहतरीन बाइक चुनना आसान नहीं है बाजार में इतनी सारी कंपनियां और मॉडल्स मौजूद हैं कि ग्राहक उलझ कर रह जाता है.

खासतौर पर जब बात आती है स्टाइल, माइलेज, फीचर्स और कीमत सब कुछ बैलेंस करना एक चुनौती बन जाता है. लेकिन घबराइए नहीं! हमने आपके लिए Hero, Bajaj और TVS जैसी कंपनियों की उन बाइक्स की लिस्ट तैयार की है, जो ₹1.5 लाख के अंदर आती हैं और हर लिहाज से शानदार हैं. चलिए आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं.

Hero Xtreme 160R 4V

इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए है. Xtreme 160R 4V हीरो की 160cc सेगमेंट में सबसे महंगी है, लेकिन कीमत के हिसाब से बाइक का लुक काफी शानदार है. इसकी कीमत के साथ बस यही समस्या है कि ये केवल एक वेरिएंट में आती है. 2024 में, Xtreme 160R को डुअल-चैनल ABS, नए ब्राइटर LCD डिस्प्ले, इमरजेंसी स्टॉप-सिग्नल के साथ LED टेल लाइट के साथ अपडेट किया गया था.

TVS Apache RTR 160 4V

इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए से 1.40 लाख रुपए है.अपाचे RTR 160 4V TVS की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है. इस बाइक को आप अपने डेली यूज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. पल्सर N160 की तरह, RTR 160 4V को भी हाल ही में USD फोर्क के साथ अपडेट किया गया था.

Bajaj Pulsar N160

इसकी कीमत 1.22 लाख रुपए से 1.43 लाख रुपये है.नए जमाने की पल्सर अपने पुराने फीचर्स से बहुत आगे निकल गई हैं, न केवल इंजन के मामले में बल्कि, रिफाईनमेंट के मामले में. बजाज ने पिछले साल N160 को USD फोर्क वेरिएंट के साथ अपडेट किया था जो इसके पतले फ्रेम में कुछ बल्क लाकर इसकी विज़ुअल को बढ़ाता है.

TVS Apache RTR 160 2V

इसकी कीमत 1.22 लाख रुपए से 1.43 लाख रुपए है. इसका लुक आपको थोड़ा स्पोर्टी भी लगेगा. पिछले कुछ सालों में इसमें केवल थोड़े-बहुत बदलाव ही देखने को मिले हैं, फिर भी ये मार्केट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. हाल ही में, TVS ने RTR 160 2V के इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों के हिसाब से अपडेट किया है.

TVS Radeon

इसकी कीमत 59,880 रुपए से 83,984 रुपए है. इस बाइक की खासियत ये है कि आप इसे आराम से हैंडल कर सकते हैं. आपके पास फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी है. इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत भी 1 लाख रुपए से कम है. अगर आपका बजट लिमिटेड है, तो Radeon एक बढ़िया ऑप्शन है.

Bajaj Pulsar NS200

इसकी कीमत 1.52 लाख रुपए है.एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद, पल्सर NS200 अभी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब है. जिसके पीछे का कारण इसकी स्पीड और इंजन है. KTM से लिया गया ये छोटा सा इंजन 24.5hp और 18.74Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अगर आप कम बजट में ज़्यादा रोमांच की तलाश में हैं, तो आपको पल्सर NS200 से बेहतर कुछ नहीं मिलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.