अपने प्यार का इजहार करने के लिए काफी तैयारी करते हैं, ताकि ऐसा मौका मिले कि वो अपने प्यार का इजहार अच्छे से कर पाए. अगर आप सोशल मीडिया को स्क्रोल करेंगे तो आपको कई तरह के वीडियो ऐसे देखने को मिल जाएंगे जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए खास तैयारी करता है और मौका देखकर उसे प्रपोज कर देता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक बंदे ने गजब तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है.
अमेरिका के साउथ डकोटा का है, यहां ब्रायस शेल्टन और पैगी बर्डोमास नाम के कपल पुराने ऑनलाइन दोस्त थे. इनकी दोस्ती इसलिए हो पाई क्योंकि दोनों ही वेदर लवर थे और इनके प्यार का सम्मान प्रकृति ने भी किया. यहां लड़के ने जब अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया तो मौसम ने भी उनका बराबर साथ दिया और ऐसा नजारा सामने आया. जिसकी उन दोनों ने कभी उम्मीद नहीं की थी. यही कारण है कि इनका वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया.
यहां देखिए तस्वीरCongrats to @BryceShelton01 and @tornadopaigeyy on their engagement! pic.twitter.com/xjVLTfUgOK
— Brandon Copic (@BrandonCopicWx)
वायरल हो रही ये फोटो लोगों के लिए स्पेशल इसलिए क्योंकि सके बैकग्राउंड में एक तूफान उठता नजर आ रहा है. जो इनके प्रपोजल के सीन और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. ब्रायस शेल्टन और पैगे बर्डोमास नाम के इस कपल ने बवंडर के सामने एक नाटकीय लेकिन रोमांटिक प्रपोजल किया. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहा है.
इस तस्वीर को एक्स पर @BrandonCopicWx नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो ये सीन तो देखने में काफी ज्यादा प्यारा लग रहा है. वहीं दूसरे ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा कि इस सीन को देखने में जितना ज्यादा मजा आ रहा है. उतना डर भी लग रहा है. एक अन्य ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो इनके प्यार का साथ प्रकृति ने भी बराबर तरीके से दिया है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.