रजनीकांत की कुली को छोड़िए, 30 साल पहले आमिर खान ने इस फिल्म पर लगवाया था Flop का ठप्पा
TV9 Bharatvarsh July 04, 2025 05:42 PM

आमिर खान भले ही कुछ सालों के लिए बड़े पर्दे से दूर हुए, लेकिन उनकी वापसी इस बात की गवाही है कि अब वो पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले हैं. एक तरफ उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर को हर किसी से बेहद प्यार मिल रहा है. फिल्म की कहानी और मैसेज लोगों के दिल को छू रहे हैं. वहीं कमाई के मामले में भी आमिर की फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही हैं. इसी बीच आमिर बॉलीवुड के बाद साउथ में भी अपनी छाप छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सुपरस्टार साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं. हालांकि इसे रजनीकांत के लिए अच्छी खबर माना जाए या बुरी, ये पता नहीं. क्योंकि 30 साल पहले जब दोनों सुपरस्टार साथ आए थे, तो फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.

बीते दिन आमिर खान का रजनीकांत की फिल्म से धाकड़ पोस्टर लुक शेयर किया गया है. आमिर का अब तक सबसे हटकर अंदाज देखने को मिल रहा है. उन्हें इस तरह के ग्रे शेड में पहले कभी नहीं देखा गया है. ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. फिल्म कुली में यूं तो आमिर सिर्फ 15 मिनट के लिए दिखाई देंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि ये 15 मिनट पूरी फिल्म पर भारी पड़ते हुए नजर आएंगे.

15 में तबाही मचाएंगे आमिर खान

आमिर का सीक्वेंस कुली के लास्ट 15 मिनट में दिखाया जाएगा. जिसमें वो रजनीकांत के साथ दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगे. आमिर के स्पेशल कैमियो को खास बनाने के लिए खास ट्रेनर बुलाए गए हैं. इस एक्शन सीक्वेंस को दमदार और खतरनाक बनाने के लिए मेकर्स ने अपनी एड़ी चौटी का जोर लगा दिया है. इतनी सब मेहनत के बाद भी अगर कुली सुपरहिट नहीं होती है, तो इतिहास एक बार फिर से खुद को दोहरा सकता है.

आमिर खान का फर्स्ट लुक

30 साल पहले भी साथ नजर आए थे सितारे

दरअसल ये पहली बार नहीं है, जब आमिर किसी साउथ फिल्म में काम करते हुए नजर आने वाले हैं. 30 साल पहले आमिर की पहली साउथ फिल्म आई थी और कमाल की बात ये है कि वो भी रजनीकांत के साथ ही थी. रजनीकांत और आमिर साल 1995 में पहली बार ‘आतंक ही आंतक’ के लिए साथ आए थे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी बेहाल रहा था. पिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. दोनों सुपरस्टार के अलावा इस पिक्चर में जूही चावला, पूजा बेदी और ओम पुरी जैसे सितारे भी मौजूद थे. वहीं इस फिल्म को दिलीप शंकर ने डायरेक्ट किया था.

धाकड़ होगा ‘कुली’ में आमिर का किरदार

हालांकि इस बार रजनीकांत और आमिर की कुली से किसी बड़े धमाके की उम्मीद की जा रही है. फिल्म में आमिर को इंटेंस रोल में दिखाया जाएगा. हालांकि उनके किरदार से अभी पूरी तरह से पर्दा नहीं उठा है. हालांकि कुली में आमिर के किरदार का नाम दाहा होने वाला है. फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट जैसे स्टार्स भी शामिल हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.