दिल्ली में कांग्रेस का संगठन को मजबूत करने पर फोकस, देवेंद्र यादव बोले- हम जरूर होंगे कामयाब
Indias News Hindi July 05, 2025 07:42 PM

नई दिल्ली, 5 जुलाई . कांग्रेस पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बाबरपुर में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने से बातचीत में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान’ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब दिल्ली के सभी 14 जिलों में ‘संगठन सृजन’ पहल के तहत प्रशिक्षण चरण में प्रवेश कर चुकी है, जहां हमने पहले ही संगठनात्मक ढांचा तैयार कर लिया है. आज बाबरपुर जिले में पहले प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई है. एआईसीसी के सहयोग से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बाबरपुर में ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है. ये कार्यक्रम 11 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में चलेगा.”

उन्होंने कहा, “हमने इस ट्रेनिंग के लिए तीन टॉपिक को चुना है, जिसमें कांग्रेस का इतिहास, पार्टी के भविष्य का विजन और संगठन सृजन पर फोकस रहेगा. साथ ही चुनाव पर भी फोकस किया जाएगा, ताकि पार्टी को मजबूती दिलाई जा सके. मुझे उम्मीद है कि इस अभियान के तहत दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को फिर से मजबूत करने में कामयाब हो पाएगी.”

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने से बातचीत में कहा, “इस वर्ष को कांग्रेस पार्टी ने ‘संगठन सृजन वर्ष’ घोषित किया है. हम ब्लॉक, मंडलम और जिला स्तर पर अपने संगठन का निर्माण कर रहे हैं. इन संगठनात्मक इकाइयों के गठन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की एक टीम उन्हें प्रशिक्षित करेगी कि उन्हें कैसे काम करना है, जनता से कैसे जुड़ना है, कांग्रेस पार्टी उनसे क्या अपेक्षा रखती है और उनकी जिम्मेदारियां क्या हैं और उन्हें कैसे काम करना चाहिए. इन्हीं सब बातों पर हमारा फोकस रहेगा.”

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव इसी साल हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पार्टी विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. ऐसे में इस अभियान के जरिए पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.

एफएम/केआर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.