पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम को दूसरे मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अपने करियर का दूसरा ही मैच खेल रहे बांग्लादेश के स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को बंपर जीत दिला दी. उन्होंने पांच विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 45.5 ओवर में 248 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. जवाब में श्रीलंका की टीम 48.5 ओवर में 232 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंकाई पारी को समेटने में बांग्लादेश के 28 साल के गेंदबाज तनवीर इस्लाम का अहम योगदान रहा, जिसने पांच विकेट लेकर श्रीलंका को पस्त कर दिया.
तनवीर इस्लाम ने की बेस्ट बॉलिंगअपने करियर का दूसरा वनडे मैच खेल रहे बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को 16 रनों से शानदार जीत दिलवाई. तनवीर ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
ये श्रीलंका के खिलाफ किसी भी बांग्लादेश गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनको केवल एक सफलता ही मिली थी. इससे पहले बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब बल्लेबाजी की.
बांग्लादेश की खराब शुरुआतTanvir Islam weaves a spin trap to rattle the Sri Lanka batters 🔥#SLvBAN 📝: https://t.co/AxyL1CPPMX pic.twitter.com/84G3qcKmf1
— ICC (@ICC)
दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. उसका पहला विकेट तंजीद हसन के रूप में 10 रन के स्कोर पर ही गिर गया. इसके बाद परवेज हुसैन एमोन और नजमुल हुसैन शांतो (14 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की. एमोन ने 69 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली.
एमोन के अलावा तौहीद हृदय ने भी शानदार फिफ्टी लगाई. उन्होंने 69 गेंदों पर 51 रन बनाए. इसके अलावा तजीम हसन साकिब ने 21 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली. इसके बावजूद बांग्लादेश की पूरी टीम 45.5 ओवर में 248 रन पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से अशिथा फर्नांडो ने 4 और वानेंदु हसरंगा ने तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की भी शुरुआत खराब रही.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया249 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की भी शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए. पहले वनडे मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद कुसल मेंडिस और निशान मदुष्का ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. इस दौरान मेंडिस ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना 34वां वनडे अर्धशतक पूरा किया जो इस मैदान पर सबसे अर्धशतक है. मदुष्का (17 रन) को तनवीर इस्लाम ने आउट कर पवेलियन भेजा. मेंडिस ने 31 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, लेकिन इस दौरान श्रीलंका के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे.
श्रीलंकाई बल्लेबाज जेनिथ लियानागे ने 85 गेंदों में 78 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उनको कोई मदद नहीं मिल सकी. इस तरह श्रीलंकाई टीम 48.5 ओवर में 232 रनों पर पवेलियन लौट गई. तनवीर इस्लाम के अलावा तंजीम हसन शाकिब ने दो विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. आखिरी मैच 8 जुलाई को पल्लेकल में खेला जाएगा.