Kawad Yatra 2025: 10 या 11 जुलाई… कांवड़ यात्रा कब शुरू होगी? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन!
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 12:42 AM

हर साल सावन के महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था का प्रतीक मानी जाती है. सावन के पवित्र महीने में लाखों शिव भक्त इस यात्रा में शामिल होते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कांवड़ यात्रा दौरान शिव भक्त भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए विभिन्न पवित्र स्थलों से गंगाजल लेकर अपनी यात्रा शुरू करते हैं और फिर इस जल को शिवलिंग पर अर्पित करते हैं.

इस साल कांवड़ यात्रा को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है कि आखिर कावड़ यात्रा कब से शुरू हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से शुरू होगी, तो कुछ लोग 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपका यह कंफ्यूजन दूर करते हुए बताते हैं कि 2025 में कांवड़ यात्रा कब शुरू होगी.

2025 में कांवड़ यात्रा कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 11 जुलाई को तड़के रात 2:06 मिनट से शुरू होगी. ऐसे में इसी दिन से सावन के महीने और कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. वहीं, कांवड़ यात्रा का समापन 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि के दिन होगा. ऐसे में इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी और 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर खत्म होगी.

सावन 2025 कब से कब तक रहेगा?

वहीं, 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक रहेगा. सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा.

सावन 2025 में जल चढ़ाने की तिथियां
  • पहला सोमवार:- 14 जुलाई
  • दूसरा सोमवार:- 21 जुलाई
  • तीसरा सोमवार:- 28 जुलाई
  • चौथा सोमवार:- 4 अगस्त
सावन में शिवलिंग पर जल कब चढ़ेगा?

सावन में कांवड़ यात्रा का जल सावन शिवरात्रि के दिन चढ़ाया जाएगा. इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को है, इसलिए 2 अगस्त को शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव द्वारा विष पीने के बाद देवताओं ने उनपर गंगाजल डालकर विष के प्रभाव को कम किया था. तब से ही सावन में शिवलिंग पर जल चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.