दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने तीसरे दौर में सर्बिया के मिओमिर केकमानोविच पर 6-3, 6-0, 6-4 से जीत के साथ ये उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले मार्टिना नवरातिलोवा और रोजर फेडरर इस मुकाम पर पहुंचे थे. मिओमिर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद नोवाक जोकोविच की बेटी तारा जोकोविच को विक्ट्री डांस करते हुए देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जोकोविच की बेटी के इस प्यारे से डांस ने फैंस का दिल जीत लिया.
तारा जोकोविच ने किया विक्ट्री डांसनोवाक जोकोविच ने मिओमिर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘मैं अपने पसंदीदा टूर्नामेंट में जो भी इतिहास बनाऊंगा, उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं.’ जब दिग्गज खिलाड़ी टेनिस कोर्ट में ये बयान दे रहे थे तब उनकी बेटी डांस करने लगी जिसको देख नोवाक जोकोविच भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और सभी लोगों ने उनके लिए ताली बजाई.
Djokovic's adorable daughter after his 100th win at Wimbledon!
You can't get cuter than that!
Congratulations to him! pic.twitter.com/o3WATINchp— TeslaBoomerPapa (@TeslaBoomerPapa)
नोवाक जोकोविच ने फिर बेटी के डांस के बारे में कहा, ‘वो मास्टर है. ये छोटी सी परंपरा है. उम्मीद करता हूं कि हम विंबलडन में ऐसे ही और उत्साह के साथ मैच खेलें. मुझे खुद काफी अच्छा लग रहा है. पिछले दो मैच में मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुछ चीजें सही नहीं हुई थी लेकिन रिजल्ट हमारे पक्ष में रहा है.’
उन्होंने शनिवार 5 जुलाई को केकमानोविच के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर पहले सेट में 3-3 के स्कोर से लगातार 9 गेम जीतकर आसानी से अगले दौर में प्रवेश किया. अपना 20वां विंबलडन टूर्नामेंट खेल रहे 38 वर्षीय जोकोविच का अगला मुकाबला 11वें नंबर के एलेक्स डी मिनाउर से होगा. जोकोविच ने अपने 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात विंबलडन में जीते हैं.
इतिहास रचने को तैयार नोवाक जोकोविचनोवाक जोकोविच अपने करियर में रिकॉर्ड 428 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर रहे हैं. वो अब अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने और इस ग्रैंड स्लैम में फेडरर के रिकॉर्ड खिताबों की बराबरी करने की कोशिश में हैं. अगर 38 साल के जोकोविच ये ट्रॉफी उठा लेते हैं, तो वो ओपन एरा में पुरुषों का सबसे बड़ा सिंगल्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे.