रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का पहला लुक (First Look) आखिरकार सामने आ चुका है, और आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस जबरदस्त फर्स्ट लुक में रणवीर सिंह एक दमदार एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। वहीं उनके साथ नजर आईं एक नई अभिनेत्री ने भी सभी का ध्यान खींचा है।
कौन हैं रणवीर के साथ नजर आईं ये नई हीरोइन?
इस पोस्टर में रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं सारा अर्जुन, जिनके घुंघराले बाल और कॉन्फिडेंट लुक ने फैन्स को चौंका दिया। सबसे खास बात यह है कि सारा अर्जुन अभी सिर्फ 20 साल की हैं, जबकि रणवीर सिंह ने आज ही अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। यानी फिल्म में रणवीर अपने से पूरे 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
यह पहला मौका होगा जब रणवीर इतनी उम्र के अंतर वाली एक्ट्रेस के साथ लीड पेयर के रूप में नजर आएंगे।
सारा अर्जुन – चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड एक्ट्रेस बनने तक का सफर
आपको जानकर हैरानी होगी कि सारा अर्जुन कोई नई चेहरा नहीं हैं। उन्होंने महज कुछ महीनों की उम्र से ही विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा 5 साल की उम्र तक 100 से ज्यादा टीवी एड्स में नजर आ चुकी थीं।
सारा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहचान तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ (2011) से बनाई थी, जहां उन्होंने एक्टर विक्रम की बेटी ‘नीला’ का किरदार निभाया था।
इसके बाद सारा ‘एक थी डायन’, मणिरत्नम की ‘PS-1’ और ‘PS-2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। खासकर PS फ्रेंचाइज़ी में उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार ‘नंदिनी’ के यंग वर्जन का रोल निभाया।
सारा अर्जुन, साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं।
रणवीर का एक्शन और रोमांस का डबल धमाका
फिल्म ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक में सिर्फ रणवीर ही नहीं, बल्कि आर. माधवन और अक्षय खन्ना की मौजूदगी ने भी दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। ट्रेलर आने से पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर और सारा अर्जुन की नई जोड़ी पर्दे पर कैसी दिखती है।
यह भी पढ़ें:
2025 में शुरू करें ऐसे बिजनेस जिनकी विदेशों में धूम है और भारत में अभी मौके भरे पड़े हैं