विधायक प्रो गारू राम भगत ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर याद कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Udaipur Kiran Hindi July 07, 2025 03:42 AM

जम्मू ,6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू मे रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म-जयंती पर भापजा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए और डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

जम्मू बॉर्डर के भाजपा सुचेतगढ़ मंडल प्रधान प्रवीण चौधरी की अगुवाई में सुचेतगढ़ मंडल में भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म-जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रो गारू राम भगत , पूर्व सरपंच दर्शन चौधरी, रमेश बिल्ला, विजय चिब, रमन वर्मा, जगदीश चौधरी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक प्रो भगत ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,द्वारा दिए योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के निर्माण में उनके आदर्श और सिद्धांत बहुमूल्य हैं। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जोर देकर कहा था कि ’एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’। भारत की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया है। हम सबको डॉ. मुखर्जी की तरह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहने की जरूरत है। वहीं चौहाला मंडल अध्यक्ष सूरज प्रकाश, दबलैहड़ मंडल प्रमुख देवी दित्ता, समेत अन्य मंडलाध्यक्षों व पार्टी कार्यकत्ताओं ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म-जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करवाए और डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।

(Udaipur Kiran) / भूपेन्द्र सिंह / बलवान सिंह

—————

(Udaipur Kiran) / बुपिंदर सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.