देवरिया, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न्यू कॉलोनी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी फिटनेस पार्क में साफ सफाई और जयंती कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता आनन्द प्रकाश शाही ने कहा कि डॉ. मुखर्जी केवल एक विद्वान नहीं थे, वे एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक भी थे। वे मानते थे कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। नेहरू सरकार से मतभेद होने के बावजूद, सिद्धांतों के साथ कोई समझौता नहीं किया। जब कश्मीर में धारा 370 लगाई गई एवं भारतीय नागरिकों को बिना परमिट प्रवेश की अनुमति नहीं थी। तब उन्होंने एक प्रधान , एक निशान एक विधान का नारा देकर आंदोलन किया और बलिदान हुए।
निवर्तमान नगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि आज जब भारत वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है, तब डॉ. मुखर्जी की सोच और नीतियाँ हमें मार्गदर्शन देती हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने हमें सिखाया राष्ट्र पहले संविधान सर्वोपरि
और जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, पूर्व मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडे, पूर्व नगर महामंत्री दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, अखिलेश मिश्रा एडवोकेट, किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अजय दुबे वत्स, सोशल मीडिया के जिला संयोजक शुभम त्रिपाठी, पवन गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक