मुंबई, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उल्लेखनीय प्रदर्शन दर्ज करते हुए कंटेनर संचालन में जबरदस्त वृद्धि हासिल की है। अप्रैल 2025 से जून 2025 तक जेएनपीए ने कुल 19,50,188 ट्वेंटी फुट इक्विवेलेंट यूनिट्स (टीईयू) कंटेनरों का संचालन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.52 प्रतिशत अधिक है।
यह उपलब्धि देश के सबसे व्यस्त और प्रमुख बंदरगाहों में से एक जेएनपीए की संचालन क्षमता, कुशल प्रबंधन और तकनीकी दक्षता को दर्शाती है। बंदरगाह प्राधिकरण ने इस उपलब्धि की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। इसमें बताया गया कि कंटेनर हैंडलिंग में जेएनपीए की स्थिर गति टर्मिनलों के कुशल संचालन की वजह से संभव हो पाई है। इसके अलावा बंदरगाह की अवसंरचना, तकनीकी संसाधन और तेजी से अनुकूल हो रही सहायक सेवाएं भी इस बढ़ोतरी में सहायक सिद्ध हुई हैं।
जेएनपीए द्वारा हाल के वर्षों में लगातार क्षमता विस्तार और डिजिटलीकरण के प्रयास किए गए हैं, जिससे परिचालन प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी और तेज हुई हैं। इन प्रयासों का सकारात्मक असर अब आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है। बढ़ते वैश्विक व्यापार और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में तेजी के चलते जेएनपीए की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
———-
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar