5 कैमरे और 6000mAh बैटरी, 9999 रुपए वाला ये धांसू फोन कर देगा Vivo की 'छुट्टी'
TV9 Bharatvarsh July 09, 2025 01:42 PM

10 हजार रुपए के बजट में नया फोन तलाश रहे हैं? तो इस रेंज में हम आपके लिए आज एक ऐसा फोन ढूंढकर लाए हैं जिसमें कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, न केवल पांच कैमरे बल्कि इस फोन में जान फूंकने के लिए आपको 6000 एमएएच की दमदार बैटरी भी मिलेगी. इस फोन का नाम है Motorola G10 Power, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये फोन तीन दिनों तक साथ देगा.

यही नहीं, म्यूजिक स्ट्रीमिंग पर 190 घंटे तक, वीडियो स्ट्रीमिंग पर 23 घंटे तक और ब्राउजिंग पर 20 घंटे तक इस फोन की बैटरी आपका साथ देगी. इस हैंडसेट के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और ये फोन आपको कौन-कौन सी खूबियों के साथ मिलेगा? आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Motorola G10 Power Price

मोटोरोला ब्रैंड का ये अर्फोडेबल फोन फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपए में बेचा जा रहा है, इस दाम में आपको 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9400 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस फोन की टक्कर वीवो टी4 लाइट 5जी (कीमत 9999 रुपए) और रियलमी सी75 5जी (कीमत 12999 रुपए) है.

(फोटो- फ्लिपकार्ट)

Motorola G10 Power Specifications
  • स्क्रीन: इस हैंडसेट में 6.51 इंच एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है.
  • प्रोसेसर: डेली सभी टॉस्क को आसानी से हैंडल करने के लिए इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोन में वैसे तो 128 जीबी स्टोरेज है लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 1टीबी तक आसानी से बढ़ा सकते हैं.
  • कैमरा: इस फोन में 5 कैमरा दिए गए हैं, 4 रियर और 1 फ्रंट. फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, साथ में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी (अल्ट्रा वाइड) और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर मिलते हैं. वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • बैटरी: 6000 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, ये फोन 20 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.