10 हजार रुपए के बजट में नया फोन तलाश रहे हैं? तो इस रेंज में हम आपके लिए आज एक ऐसा फोन ढूंढकर लाए हैं जिसमें कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, न केवल पांच कैमरे बल्कि इस फोन में जान फूंकने के लिए आपको 6000 एमएएच की दमदार बैटरी भी मिलेगी. इस फोन का नाम है Motorola G10 Power, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये फोन तीन दिनों तक साथ देगा.
यही नहीं, म्यूजिक स्ट्रीमिंग पर 190 घंटे तक, वीडियो स्ट्रीमिंग पर 23 घंटे तक और ब्राउजिंग पर 20 घंटे तक इस फोन की बैटरी आपका साथ देगी. इस हैंडसेट के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और ये फोन आपको कौन-कौन सी खूबियों के साथ मिलेगा? आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.
Motorola G10 Power Priceमोटोरोला ब्रैंड का ये अर्फोडेबल फोन फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपए में बेचा जा रहा है, इस दाम में आपको 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9400 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस फोन की टक्कर वीवो टी4 लाइट 5जी (कीमत 9999 रुपए) और रियलमी सी75 5जी (कीमत 12999 रुपए) है.
(फोटो- फ्लिपकार्ट)
Motorola G10 Power Specifications