श्वेता तिवारी ने ग्रीन कलर में प्रिंटेड और एंब्रॉयडरी वर्क हैवी साड़ी पहनी है. साथ ही चोकर स्टाइल नेकलेस और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप भी खास अवसर के लिए एक्ट्रेस के इस साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. ( Credit : shweta.tiwari )
एक्ट्रेस ने गोटा पट्टा वर्क सूट पहना है. उनका ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. खास मौके लिए आप भी हैवी या लाइट वेट अपनी पसंद के मुताबिक गोटा पट्टी वर्क सूट ट्राई कर सकती हैं. साथ ही मेकअप, नेकलेस, बैंगल्स और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट करें.
श्वेता तिवारी का ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. उन्होंने ग्रीन कलर में प्लेन प्लाजो सूट पहना है, जिसपर लेस वर्क हुआ है. आप भी प्लेन प्लाजो या अनारकली सीट ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ कंट्रास्ट में लाइट या हैवी वर्क दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं, जो लुक को क्लासी बनाने के लिए परफेक्ट रहेगा.
इस कंट्रास्ट में प्रिंटेड शरारा सूट में एक्ट्रेस का लुक स्टाइलिश लग रहा है. आप भी ग्रीन कल में प्रिंटेड शरारा, प्लाजो या फिर अनारकली सूट ट्राी कर सकती हैं. यह गर्मी में कंफर्टेबल रहते हैं. साथ ही आपको मार्केट में इसमें कई डिजाइन मिल जाएंगे. जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक सेलेक्ट कर सकती हैं.
एक्ट्रेस ने जींस के साथ में प्रिंटेड लॉन्ग अनारकली कुर्ती पहनी है. उनका ये लुक बहुत सिंपल लग रहा है. आप भी ग्रीन कलर में लॉन्ग या फिर फ्लोर टच अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं. यह आपको प्रिंटेड और एंब्रॉयडरी वर्क में मिल जाएंगे. यह खास अवसर के लिए हमेशा बेस्ट रहते हैं.