Interesting Facts: कीबोर्ड में F और J बटन के ऊपर उभार क्यों बने होते हैं? जानें यहां इसके पीछे की खास वजह
Newshimachali Hindi July 11, 2025 11:42 AM

Why Keyboards Have Bumps on F and J Keys: आज के आधुनिक समय में कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करना आम बात है. छात्र हो या फिर पेशेवर लोग अधिकांश के जीवन में लैपटॉप और कंप्यूटर आए दिन इस्तेमाल होने वाली वस्तु है.

जो लोग कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने कभी न कभी ये जरूर से ध्यान दिया होगा कि कीबोर्ड के दो बटन F और J के ऊपर उभार होता है. उसके ऊपर एक लाइन बनी होती है. आखिर ऐसा क्यों, क्या है इसके पीछे की वजह. चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं.

होम रो
कीबोर्ड में F और J बटन के ऊपर उभार टाइपिंग को आसान बनाने के मकसद से बनी होती हैं. यह उभार होम रो पोजीशन को दर्शाता है. कीबोर्ड पर होम रो पोजीशन A, S, D, F, J, K, L, और ; बटन को कहा जाता है. होम रो को मिडिल लाइन भी कहते हैं. F और J बटन के ऊपर बना उभार होम रो पोजीशन को दर्शाने के साथ कीबोर्ड और उंगलियों को बिना देखे टाइपिंग करने के लिए होती है. यह उभार उंगलियों को कीबोर्ड के सही बटन पर रखने में मदद करता है, ताकि कीबोर्ड को बिना देखे टाइप किया जा सकें.

टाइपिंग स्पीड
टाइपिंग के वक्त ध्यान स्क्रीन पर होना बहुत जरूरी होता है, ऐसे में अगर आप कीबोर्ड देखकर टाइप करेंगे तो गलती होने की गुंजाइश होती है. इसी के साथ स्पीड भी स्लो रहती है. ऐसे में कीबोर्ड के F और J बटन के ऊपर बने उभार के कारण टाइपिंग करते समय लोगों को बिना देखे यह पता चलता है कि उनकी उंगली किस बटन पर है. जिससे उन्हें सही से टाइप करने में आसानी होती है. इसके साथ ही कीबोर्ड पर बना उभार नेत्रहीन लोगों के लिए भी उपयोगी होता है, जो कीबोर्ड पर अपनी उंगलियों की स्थिति को महसूस करके टाइप कर सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.