आमतौर पर लोग पुराने मोबाइल को बेचने का विकल्प चुनते हैं. लेकिन अब आपके इस समस्या का समाधान फ्लिपकार्ट ले कर आ गया है. फ्लिपकार्ट मिनट्स (Flipkart Minutes) ने भारत में एक नई सर्विस शुरू की है. इसकी मदद से आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सिर्फ 40 मिनट में नया फोन पा सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं यह सर्विस कैसे काम करती है.
घर बैठे मिलेगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट मिनट्स ने एक नई सर्विस शुरु की है. इस सर्विस के तहत ग्राहक अपने पुराने या खराब स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके जरिए यूजर अपने पुराने डिवाइस की सही कीमत जान सकेंगे, उसे घर से ही पिकअप करा सकेंगे और उसी दिन नए फोन की खरीद पर डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकेंगे.
इन सेहरों में शुरू हुई सर्विस
यह सर्विस फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के कुछ चुनिंदा पिन कोड एरिया में शुरू की गई है. जुलाई के अंत तक से इसे उन सभी शहरों में शुरू कर दिया जाएगा जहां फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस पहले से मौजूद है.
कैसे काम करती है Flipkart की नई सर्विस?
यह स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम फ्लिपकार्ट मिनट्स ऐप में ही दिया गया है. ऐप पर जाकर जब आप नया स्मार्टफोन खरीदेंगे तब आपको अपने पुराने फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स भरनी होगी. डिटेल्स देने के तुरंत बाद ही आपके पुराने डिवाइस का अनुमानित कीमत बता दी जाएगी. इसके बाद फ्लिपकार्ट का एक एक्सचेंज एक्सपर्ट कुछ ही समय में आपके घर पहुंच कर आपके पुराने फोन को चेक करेगा और फिर उसे अपने साथ ले जाएगा.
इसके बाद आपको नए स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील का लाभ मिलेगा. यह पूरा प्रोसेस 40 मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाएगी. कमाल की बात यह है कि ग्राहक अपने पुराने या बंद पड़े स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और फोन की कंडीशन के अनुसार उन्हें अधिकतम 50 प्रतिशत तक एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है.
ऐसे करें एक्सचेंज