एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का ये लुक भी राखी के फेस्टिवल के लिए बेस्ट है. उन्होंने लाइट पिंक कलर की लॉन्ग फ्रॉक कुर्ती वियर की है, जिसके साथ ट्रॉपिकल प्रिंट डबल लेयर स्कर्ट है और साथ में खूबसूरत फ्लोरल नेट दुपट्टा एक सॉफ्ट, रॉयल और ड्रीमी लुक देता है. जरी की कढ़ाई और पेस्टल शेड्स इसे फेस्टिव सीजन परफेक्ट बनाते हैं. इस तरह का सूट वेडिंग फंक्शन में भी बेहतरीन लगता है.
अदिति राव हैदरी का ये ग्रीन और नेवी कलर की पोचू कट अनारकली कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट राजसी लुक दे रहा है. सूट और स्कर्ट पर की गई क्लासिक एम्ब्रॉयडरी के साथ, कर्व डिजाइन की जरी वाला दुपट्टा ग्रेस को और भी इनक्रीस कर रहा है. वार्म टोन मेकअप और पोल्की झुमके लुक को परफेक्ट ब्लेंड देते हैं.
राखी के लिए आप अदिति राव हैदरी का ये लुक भी कैरी कर सकती हैं. उन्होंने पिंक कलर का गोल्डन जरी वर्क सूट पहना है. स्ट्रैपी शोल्डर, स्ट्रिप प्रिंट का फ्लेयर्ड प्लाजो और दुपट्टे का ड्रेपिंग स्टाइल लुक को एनर्जेटिक टच देता है. यह लुक फेस्टिव और पूजा जैसे ओकेजन के लिए बेस्ट है.
डीप कलर कॉम्बिनेशन वाले इस कलीदार अनारकली सूट में अदिति राव हैदरी कमाल के ग्रेसफुल लुक में नजर आ रही हैं. डबल लेयर वाले इस फ्लेयर्ड सूट में हर कट के फैब्रिक पर खूबसूरत प्रिंट दिए गए हैं. अटायर के साथ मेकअप से लेकर ज्वेलरी तक एक्ट्रेस इस सूट में रॉयल और एलिगेंस को रिप्रजेंट कर रही हैं.
अदिति राव हैदरी का यह वाइट कलर का कलरफुल फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट एक फ्रेश अलाइन और फेस्टिवल परफेक्ट है. स्क्वायर नेकलाइन, हैवी फ्लेयर्ड और साथ में लाइट वेट फैब्रिक का मैचिंग दुपट्टा के साथ अदिति का ये लुक ग्रेसफुल है. मेकअप से लेकर ज्वेलरी और फुटवियर तक उनका ये लुक सादगी के साथ ही स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है. अगर आप ज्यादा हैवी जरी का सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की अनारकली आपको एस्थेटिक लुक देगी.
रक्षाबंधन पर वाइब्रेंड शाही लुक के लिए आप अदिति राव हैदरी की तरह कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने मिरर वर्क फ्रॉक कुर्ती वियर की है, जिसपर ट्रेडिशनल स्टाइल रेशम की कढ़ाई की गई है जिससे फोक-फैशन लुक क्रिएट हुआ है. अफगानी स्टाइल बेल स्लीव्स और पोल्की झुमकों के साथ जूती उनके को कंप्लीट करते हैं. सोफेस्टिकेटेड लुक से हटकर कैजुअल फेस्टिव वियर के लिए यह सूट एक वाइब्रेंट ऑप्शन है.