वर्कलोड की परवाह नहीं, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद यहां खेलने उतरे ये खिलाड़ी, धमाल मचाकर जीते पहला मैच
TV9 Bharatvarsh August 08, 2025 06:42 PM

5 टेस्ट मैचों की सीरीज लंबी होती है. काफी क्रिकेट खेला जाता है. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ऐसी ही थी. अब इतनी लंबी सीरीज के बाद वर्कलोड को मैनेज करने की बात आती है ताकि इंजरी ना हो. लेकिन, हम तो यहां उन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जिन्हें वर्कलोड मैनेज करने की परवाह ही नहीं है. जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खत्म होने 4 दिन बाद ही दूसरे टूर्नामेंट में खेलने उतर गए. और, वहां ना सिर्फ खेले हैं बल्कि परफॉर्मेन्स भी ऐसी दी है कि टीम को जिताकर ही दम लिया है.

भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद ‘द हण्ड्रेड’ में खेले

अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं? ये वो 2 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में छाप छोड़ी है. अपना रंग जमाया है. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं और टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 7 अगस्त को द हण्ड्रेड में अपना पहला मैच खेला. हम बात कर रहे हैं जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक की, जिन्होंने नॉर्दर्न सुपरचाजर्स को इस सीजन खेले उसके पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

वेल्स फायर और नॉर्दर्न सुपरचाजर्स के बीच मुकाबला

नॉर्दर्न सुपरचाजर्स का मुकाबला 7 अगस्त को वेल्स फायर से था. वेल्स फायर की ओर से स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कोहलर जैसे तूफानी बल्लेबाज खेल रहे थे. इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी इनिंग की 100 गेंदों में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. मतलब, नॉर्दर्न सुपरचाजर्स के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा.

नॉर्दर्न सुपरचाजर्स के लिए जैक क्रॉली और डाविड मलान ने ओपन किया और पहली 52 गेंदों में 91 रन ठोक दिए. 29 गेंदों में 41 रन बनाने के बाद मलान आउट हो गए. मगर जैक क्रॉली जमे रहे. उसके बाद माइकल पीपर उनका साथ देने आए मगर 4 रन बनाकर आउट हो गए. जैक क्रॉली को फिर जाकर साथ मिला हैरी ब्रूक का, जिसके बाद दोनों ने तबाही का तांडव मचा दिया. दोनों की बल्लेबाजी देख लगा ही नहीं कि उनके ऊपर टेस्ट सीरीज का कोई थकान रहा होगा.

ब्रूक और क्रॉली ने मचाया धमाल, जिताया मैच

दोनों बल्लेबाज आखिर तक नाबाद रहे और नॉर्दर्न सुपरचाजर्स को जीत दिलाकर ही दम लिया. जैक क्रॉली ने 38 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के, 5 चौके शामिल रहे. तो वहीं हैरी ब्रूक ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए, 2 छक्के, 1 चौके के साथ बनाए. इन दोनों की लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत नॉर्दर्न सुपरचाजर्स ने 89 गेंदों में 2 विकेट खोकर ही 147 रन बना दिए. वेल्स फायर को 11 गेंद पहले 8 विकेट से हार मिली, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जैक क्रॉली बने.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.