राखी में लगा LED बल्ब निगल गया 1 साल का मासूम, मम्मी-पापा को पता भी न चला, फिर जो हुआ…
TV9 Bharatvarsh August 09, 2025 06:42 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में परिजन अपने एक साल के बच्चे को आनन फानन में शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को बताया कि उनका बेटा उल्टियां कर रहा है और वह उसे कुछ खिला नहीं पा रहे हैं. बच्चा बहुत रो रहा है. परिजनों ने बताया कि जैसे ही बच्चे को दूध पिला रहे हैं. वह तुरंत उल्टियां कर दे रहा है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों की बात सुनी और बच्चे का चेकअप किया. बच्चे का एक्सरे कराया गया तो जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बच्चे के गले में कोई एलिमेंट फंसा हुआ है. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बच्चे के गले से एक एलईडी बल्ब निकाला, जो गले में फंसा हुआ था.

बच्चे के गले से निकला बल्ब

बच्चे का इलाज करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर महबूब खान ने बताया कि बच्चे के परिजन घबराहट में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां बच्चे को एग्जामिन करने और एक्सरे रिपोर्ट के बाद यह पता चला कि उसके गले में कोई एलिमेंट फंसा हुआ है, जिसके तुरंत बाद हमने बच्चे का इलाज शुरू किया और उसके गले से एक एलईडी बल्ब निकाला. परिजनों ने बताया गया की एलईडी बल्ब राखी में लगा हुआ था, बच्चा इस बल्ब को निगल गया है.

बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे पिता मनीष पटेल ने बताया कि हम बच्चे को कुछ भी पिला रहे थे तो वह उल्टियां कर रहा था. दूध पिलाया तो वह भी पलट रहा था, जिससे हम घबरा गए. क्योंकि बच्चा सिर्फ एक साल का है. इसलिए हम उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उसका चेकअप किया और उसके गले से एलईडी बल्ब निकला.

राखी में लगा हुआ आया था बल्ब

बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे के गेल में जो एलईडी बल्ब फंसा था. वह राखी में लगा हुआ आया था और बच्चा काफी देर तक हाथ में राखी लिए खेल रहा था तो कभी उसे मुंह में रख रहा था, लेकिन उसने कब राखी में लगा LED बल्ब निगल लिया, हमे पता ही नहीं चला. उल्टियां करने के बाद हम तुरंत उसे अस्पताल लेकर आ गए. तब जाकर पता चला कि उसके गले में बल्ब फंसा हुआ है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.