9 August Ka Kark Rashifal: आज अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाने के कारण मन खिन्न रहेगा. व्यापार में अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपको अपमानित होना पड़े. दूर देश से किसी प्रियजन का कुछ चिंताजनक समाचार आ सकता है. कार्यक्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. घर व व्यावसायिक स्थल की साज सज्जा पर अधिक ध्यान रहेगा. आयात निर्यात अथवा विदेश सेवा से जुड़े लोगों को अचानक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?आज व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. पारिवारिक खर्चों पर जमा पूंजी अधिक खर्च हो सकती है. पुराने धन लेनदेन में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. मजदूर वर्ग को कठिन परिश्रम के बाद ही धन प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों का वेतन बढ़ सकता है. भोग विलास अथवा शौक मौज पर व्यर्थ धन खर्च करने से बचें.
कैसा रहेगा निजी जीवन?आज प्रेम संबंधों में व्यर्थ कहा सुनी हो सकती है. किसी नए प्रेम प्रस्ताव पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न करें. अन्यथा आपके बुलाने पुराने प्रेम संबंधों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में शक संदेह के कारण दूरियां बढ़ सकती है. एक दूसरे पर मिथ्या आरोप लगाने से बचें. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सपरिवार सहभागिता कर सकते हैं.
कैसी रहेगी सेहत?आज आपके स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. पूर्व से चले आ रहे गंभीर रोग के प्रति जरा सी भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण शारीरिक कमजोरी का अनुभव करेंगे. मौसमी रोग सर्दी, जुकाम, बुखार ,शरीर दर्द, घुटने संबंधी समस्या कुछ तकलीफ दे सकती है. अतः व्यायाम करते रहें.
करें ये खास उपायप्रतिदिन राहु स्तोत्र का तीन बार पाठ करें