ऑपरेशन रक्षक-3 में शहीद वीर जवान को श्रद्धांजलि, 19 डोगरा द्वारा स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम
Udaipur Kiran Hindi August 21, 2025 07:42 AM

जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन रक्षक-3 (2000) में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवान की याद में बुधवार को उनके स्मारक स्थल पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा का उद्घाटन 19 डोगरा के कमांडिंग ऑफिसर ने 16 डोगरा यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर की ओर से किया। यह पहल न केवल शहीद की स्मृति को संजोने का माध्यम बनी बल्कि युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को भी प्रबल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय लोग, सामुदायिक प्रतिनिधि और गणमान्य नेता उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ-साथ सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसमें प्रतिमा को धोना, आसपास की सफाई करना और हल्का लैंडस्केपिंग शामिल रहा। एनसीसी के ब्रावो कंपनी की 15 कैडेट्स ने पूरे अनुशासन और परेड ड्रेस में भाग लेकर स्थल को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए परिश्रम किया।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. बेला ठाकुर ने इस अवसर पर एनसीसी इकाई की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का यह समर्पण समाज और पर्यावरण दोनों के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम का संचालन सीटीओ/एएनओ गुलशन शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.