छिंदवाड़ाः आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का शुभारंभ
Udaipur Kiran Hindi August 21, 2025 11:42 AM

– धरती आबा योजना एवं पीएम जनमन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिये यह अभियान महत्वपूर्ण पहलः विधायक शाह

छिन्दवाडा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी अंचलों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कमलेश प्रताप शाह, कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार उपस्थित रहे। इस 3 दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब में भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त 07 जिला स्तरीय ट्रेनर्स 55 ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि वे आगे आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में जाकर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर सकें।

इस दौरान विधायक शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरती आबा योजना एवं पीएम जनमन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिये यह अभियान महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स गांव-गांव जाकर न केवल शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे, बल्कि संवाद के माध्यम से आदिवासी समाज की समस्याओं को भी समझकर समाधान हेतु प्रयास करेंगे।

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित यह अभियान उन गांवों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जहां आदिवासी जनसंख्या 500 से अधिक या कुल जनसंख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा है। इस अभियान का लक्ष्य है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों तक सुनिश्चित रूप से पहुँचे।

उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान का लक्ष्य जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, छात्रवृत्ति, बीमा, आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं राशन जैसी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहाँ ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन की सुविधा गाँव स्तर पर ही उपलब्ध होगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.