उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में निक्की की हत्या को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. निक्की की बहन कंचन ने ससुराल वालों को लेकर कई खुलासे किए. अब निक्की की बहन ने निक्की के पति विपिन को लेकर बताया कि विपिन का कई और लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा था. इस बात को लेकर उसकी बहन निक्की का विपिन से झगड़ा हुआ करता था. एक बार निक्की के परिजन ने विपिन को रंगे हाथों एक लड़की के साथ दिल्ली में पकड़ा था.
निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही घर में हुई थी. निक्की की बहन कंचन का कहना है कि पिछले 8-9 दिन से निक्की और उसके पति के बीच में विवाद चल रहा था. निक्की की बहन कंचन का दावा है कि निक्की के पति विपिन का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर था, जिसका पता निक्की को चल गया था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था.
21 अगस्त को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि निक्की को उसी के ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला. उसके पति और सास ने मिलकर निक्की को जिंदा जला डाला. जब निक्की के साथ उसका पति और उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे. तभी घटना का वीडियो कंचन ने रिकॉर्ड कर लिया था. फिर कंचन ने परिजन को मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद निक्की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.
दूसरी लड़की के साथ दिल्ली में पकड़ाआरोप है कि निक्की के घर वालों ने निक्की के पति विपिन को दूसरी लड़की के साथ दिल्ली में पिछले साल पकड़ा था. उस दौरान का परिजन के पास वीडियो भी है. कंचन ने बताया कि विपिन रात-रात भर घर नहीं आता था. इस बारे में जब मेरी बहन पूछती थी कि कहां रहते हो तो भी विपिन निक्की से साथ मारपीट करता था. इसके साथ ही कंचन ने ये भी बताया कि ही निक्की के साथ इस घटना अचानक से अंजाम नहीं दिया गया. बल्कि, ये प्री प्लान तरीके से किया गया. 8 दिन से चीजें चल रही थीं.
साल 2016 दिसंबर में दोनों बहनों की शादी हुई थी. दहेज में स्कॉर्पियो, बुलेट और नगद दिए गए थे, लेकिन फिर भी ससुराल वाले और विपिन निक्की के साथ और पैसों, दहेज के लिए मारपीट करता था. बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपिन के दूसरे लड़कियों के साथ चक्कर थे. उसे उन लड़कियों को मोबाइल देने थे, जिसके लिए उसे पैसे चाहिए थे. अब पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन निक्की के परिजन सभी आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं.