हथियार के बल पर लूटपाट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi August 25, 2025 12:42 PM

फरीदाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपित को अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 20 अगस्त को कुनाल ज्वैलर्स के मालिक के साथ गांव सीकरी में हथियार के बल पर गाड़ी का शीशा तोड़कर नगदी व ज्वैलरी की लूट की वारदात हुई थी, तीन अज्ञात आरोपित अपाचे मोटरसाइकिल पर आये थे और लूट-पाट करके मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टटर-30 पुलिस टीम को दी। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत व तकनीकी सहायता से मुकदमा की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति के साथी की पहचान करके एक आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपित की पहचान उमेश पुत्र भूरेलाल निवासी गांव कटेना हर्षा थाना सुकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल गांव सीकरी थाना से.58 फरीदाबाद के रुप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।

—–

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.