साल में 12 महीने होते हैं, जिसमें वो खिलाड़ी 6 महीने आराम करता है. और, इतने आराम के बाद भी 27 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाता है. आप पूछेंगे ऐसी लाइफ जीने वाला क्रिकेटर कौन है? तो उनका नाम है हेनरिक क्लासन, जिन्होंने इसी साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. क्लासन का अब बिल्कुल सिंपल फंडा है. 6 महीने आराम और 6 महीने काम. वो जो 6 महीने क्रिकेट की फील्ड पर बिताते हैं, बल्ले के साथ अलग-अलग T20 लीग में खेलकर अपना काम करते हैं, उसी से वो 27 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कमा लेते हैं.
हेनरिक क्लासन के काम के महीनेअब सवाल है कि किन 6 महीनों में हेनरिक क्लासन आराम करते हैं और किसमें काम करते हैं? हेनरिक क्लासन के काम वाले महीने जनवरी हैं. इस महीने में उनकी व्यस्तता SA20 लीग में देखने को मिलती है. इसके बाद मार्च से मई के बीच दो महीने वो IPL में व्यस्त होते हैं. जबकि जून में वो मेजर लीग क्रिकेट खेलने में व्यस्त होते हैं. वहीं जुलाई-अगस्त के बीच 1 महीने वो द हंड्रेड में खेलते हैं.
अलग-अलग क्रिकेट लीग में खेलकर कमाते हैं 27 करोड़हेनरिक क्लासन जिन महीनों में अलग-अलग क्रिकेट लीग में जाकर खेलते हैं, वहां खेलने के लिए उन्हें सैलरी भी मिलती है. वो जिन T20 लीग में खेलते हैं, उनकी सैलरी को अगर जोड़ दें तो सारे लीग को मिलाकर उनकी टोटल सैलरी 27.30 करोड़ रुपये से भी थोड़ी ज्यादा होती है.
कहां से आते हैं 27 करोड़ रुपये?जनवरी में SA20 में खेलने के क्लासन को 45 लाख रुपये तक मिल रहे थे. इस रकम के हालांकि SA20, 2026 के ऑक्शन में बढ़ने के पूरे-पूरे आसार हैं. क्लासन को सबसे ज्यादा सैलरी IPL से मिलती है. IPL में खेलने के सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें 23 करोड़ रुपये मिलते हैं. मेजर लीग क्रिकेट में हेनरिक क्लासन की सैलरी 1.53 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है. वहीं द हंड्रेड में खेलने के उन्हें लगभग 2.32 करोड़ रुपये से थोड़े ज्यादा मिलते हैं.
आराम के 6 महीनों में क्या करते हैं?ये तो हुई हेनरिक क्लासन के काम की बात. लेकिन, साल के जिन महीनों में वो आराम करते हैं, उनमें वो क्या करते हैं. उसका लुत्फ क्लासन क्रिकेट को भूल, परिवार के साथ घूमने-फिरने, मौज मस्ती करने में बिताते हैं.