13 भारतीय क्रिकेटरों के साथ खेलेंगे जेम्स एंडरसन! SA20 लीग की इस लिस्ट में दर्ज कराया नाम
TV9 Bharatvarsh August 26, 2025 05:42 PM

SA20, 2026 सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट की ऑक्शन लिस्ट में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. इस लिस्ट में 13 भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अब इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अपना नाम इसमें दर्ज कराया है. वो पहली बार SA20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 6 फ्रेंचाइजी हैं और जेम्स एंडरसन पर कौन-कौन बोली लगाता है ये देखना काफी रोमांचक होगा. ये ऑक्शन 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगा.

13 भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में हुए शामिल

13 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने SA20, 2026 सीजन के ऑक्शन में अपना नाम शामिल किया है उनके नाम हैं दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, महेश अहीर, अनुरीत सिंह, सरल कंवर, निखिल जगा, KS नवीन, मोहम्मद फैज, इमरान खान, अतुल यादव, अंसारी मारूफ और वेंकटेश गेलीपेली. इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बेस प्राइस दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला का है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए है जबकि इमरान खान का 20 लाख रुपए है. बाकी सब भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10-10 लाख रूपए है.

जेम्स एंडरसन ने भी किया अपना नाम शामिल

जेम्स एंडरसन के बेस प्राइस को लेकर अभी कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है. जेम्स एंडरसन ने हाल ही में 11 साल के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की थी. दिग्गज तेज गेंदबाज ने टी20 ब्लास्ट 2025 में लंकाशर की ओर से हिस्सा लिया था. एंडरसन ने टी20 ब्लास्ट में 9 मुकाबलों में 14.70 के औसत से 17 विकेट झटके थे. मेंस हंड्रेड 2025 में भी उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से दो मैच खेले लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला.

डेल स्टेन ने जेम्स एंडरसन को लेकर कही थी बात

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में जेम्स एंडरसन को लेकर कहा था कि, “मैं भले ही किसी टीम का कोच नहीं हूं लेकिन अगर मैं इस पद पर होता तो जेम्स एंडरसन को अपनी टीम में जरूर शामिल करता. उम्मीद करता हूं कि उन्हें कोई ना कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में जरूर शामिल करें.”

अनुभवी तेज गेंदबाज ने पहली बार अपना नाम इस टूर्नामेंट के ऑक्शन में शामिल किया है. SA20 में कुल 6 फ्रेंचाइजियों के बीच दमदार मैच देखने को मिल सकते हैं. सभी की निगाहें जेम्स एंडरसन पर जरूर होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास टी20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.