दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंची ये कार कंपनी, फिर भी CRISIL ने दी A1+ रेटिंग
TV9 Bharatvarsh August 26, 2025 05:42 PM

भारत का कार मार्केट इन दिनों तगड़े कंपटीशन की कतार में खड़ा है. हर कंपनी अपने नए मॉडल्स, डिस्काउंट और एडवांस फीचर्स के साथ ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में लगी है. इसी बीच, Hyundai, जो लंबे समय तक भारतीय बाजार में दूसरे नंबर पर बनी रही, अब तीसरे नंबर पर आ गई है. इसका मतलब बिक्री के मामले में कंपनी को झटका जरूर लगा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके बावजूद क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CRISIL ने Hyundai को सबसे ऊंची शॉर्ट-टर्म रेटिंग A1+ दी है.

क्या कहती है CRISIL की रिपोर्ट?

21 अगस्त 2025 को CRISIL ने Hyundai Motor India की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ का रिव्यू किया जिसके बाद कई बातें सामने आईं. कंपनी के 3,700 करोड़ रुपये के लॉन्ग-टर्म बैंक लोन पर AAA/Stable रेटिंग बरकरार रखी गई. शॉर्ट-टर्म इंस्ट्रूमेंट्स और 100 करोड़ के डेब्ट पर A1+ रेटिंग दी गई. ये दोनों रेटिंग्स अपने-अपने कैटेगरी में सबसे टॉप लेवल की मानी जाती हैं. Hyundai Motor India ने इन रेटिंग्स से जुड़ी जानकारी को NSE और BSE दोनों पर दर्ज किया है.

AAA/Stable रेटिंग क्या है?

AAA/Stable रेटिंग का मतलब है कि Hyundai की लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल कमिटमेंट मजबूत है. A1+ रेटिंग दिखाती है कि कंपनी अपने शॉर्ट-टर्म रिसपॉन्सबिलिटीज और कैश की जरूरतों को आसानी से संभाल सकती है. इन रेटिंग्स की वजह से Hyundai को कम ब्याज दरों पर फंडिंग मिल सकती है और इंवेस्टर्स का भरोसा और मजबूत होगा.

हुंडई का फोकस ईवीऔर ग्रीन मोबिलिटी पर

Hyundai Motor India के CFO वांग्डो हुर के मुताबिक, CRISIL की सबसे टॉप रेटिंग्स कंपनी की फाइनेंशियल मजबूती और लंबे समय तक वैल्यू क्रिएशन को दिखाता है. Hyundai नए और एडवांस मॉडल्स को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस करेगी. ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने के लिए ट्रांसपैरेंसी और बेहतर गवर्नेंस पर फोकस करेगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.