पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2025 में अपना सफर एक जोरदार जीत के साथ किया है. टी20 फॉर्मेट में पिछले एशिया कप (2022) का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम ने ग्रुप बी के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को आराम से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने दमदार बॉलिंग और फिर विस्फोटक बैटिंग के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. नुवान तुषारा, दुष्मंता चमीरा और वानिंदु हसरंगा की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 139 रन ही बना पाई. इसके बाद पथुम निसांका और कामिल मिशारा की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से श्रीलंका ने 15 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने दहलायापिछले 4 दिनों से अपने मौके का इंतजार कर रही श्रीलंकाई टीम ने आखिरकार शनिवार 13 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत की. उसकी शुरुआत वैसी ही रही, जिसकी उसने उम्मीद की होगी. बल्कि उससे भी बेहतरीन अंदाज में श्रीलंका ने टूर्नामेंट शुरू किया. पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंका ने सोचा भी नहीं होगा कि पारी की शुरुआती 14 गेंदों में बांग्लादेश के बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाएंगे, जबकि 2 विकेट भी गिर जाएंगे लेकिन ऐसा ही हुआ.
तेज गेंदबाज नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा ने शुरुआती 2 ओवर बिना कोई रन दिए निकाले और इस दौरान दोनों ओपनर को खाता खोले बिना पवेलियन लौटा दिया. बांग्लादेश की स्थिति इसके बाद भी नहीं सुधरी और 10वें ओवर तक स्कोर 53 रन तक ही पहुंचा, जबकि कप्तान लिट्टन दास समेत 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में जाकेर अली (41 नाबाद) और शमीम होसैन (42 नाबाद) ने पारी को संभाला और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट्स जमाकर सिर्फ 61 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की. इसके दम पर बांग्लादेशी टीम 139 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंच पाई. श्रीलंका के लिए हसरंगा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
निसांका-मिशारा की विस्फोटक बैटिंगइसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी बहुत खराब रही और दूसरे ओवर में ही मुस्तफिजुर रहमान ने कुसल मेंडिस का विकेट हासिल कर लिया. मगर इसके बाद निसांका (50) ने मिशारा के साथ पारी को संभाला. हालांकि, 5वें ओवर में ही बांग्लादेश के पास एक और मौका आया, जब मिशारा का कैच हवा में उछला. मगर महेदी हसन इस कैच को लपक नहीं सके और मिशारा को जीवनदान मिल गया. वो उस वक्त सिर्फ 3 रन पर थे, जबकि श्रीलंका का स्कोर 28 रन ही था. मिशारा ने इसका फायदा उठाया और ओवर की आखिरी 3 गेंदों में 6, 4, 4 ठोक दिए.
इसके बाद तो निसांका और मिशारा ने सिर्फ 52 गेंदों में 95 रन की तूफानी साझेदारी कर बांग्लादेश को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया. इस दौरान निसांका ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला ही था. हालांकि यहां पर श्रीलंका ने कुछ ही रन के अंदर 3 विकेट गंवाए लेकिन तब तक मैच बांग्लादेश के हाथ से फिसल चुका था. आखिर में 14.4 ओवर में मिशारा ने श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. वो 32 गेंदों में 46 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.