Viral Video: भंडारे में दाल बनाने के लिए हुआ JCB का इस्तेमाल, वायरल वीडियो देख लोग बोले- नहीं देखा ऐसा नजारा
Varsha Saini September 18, 2025 01:45 PM

आजतक आपने जेसीबी को पहाड़ों से मलबा हटाते या सड़क पर काम करते देखा होगा। हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है…वो थोड़ा अलग है क्योंकि इस बार जेसीबी का इस्तेमाल जिस तरह किया गया वो आप सोच भी नहीं सकते।  वीडियो में देखा जा सकता है कि JCB से खाना बनाया जा रहा है। ये ऐसा काम है जिसके बारे में हम नहीं सोच सकते कि जेसीबी का ऐसा इस्तेमाल भी हो सकता है। 

कहा जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के दंदरौआ गांव का है। वहां एक बड़ी कड़ाही में सब्जी बनाई जा रही है और इसके लिए इतने बड़े चमचे उपलब्ध नहीं थे जिस से सब्जी को हिलाया जा सके या दूसरे बर्तन में शिफ्ट किया जा सके।  इसी को पूरा करने के लिए लोगों ने जुगाड़ निकाला और जेसीबी का इस्तेमाल किया। इस दौरान आसपास काफी भीड़ जुटी हुई थी, सबके चेहरे पर हैरानी और मजाक दोनों नजर आ रहे थे। जेसीबी ने पहले सब्जी को हिलाया और फिर उसे भर कर दूसरे बर्तन में शिफ्ट भी किया। कुछ ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने साफ-सफाई और सेहत पर सवाल उठा दिए.

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Nirajad Nirajad (@mr_neeraj_8457_)

JCB का ये वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस मशीन का ऐसा इस्तेमाल आजतक लोगों ने कभी नहीं देखा था।  वीडियो इंस्टाग्राम पर @mr_neeraj_8457_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस पर करोड़ों में व्यूज है और लोगों ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं।  एक यूजर ने लिखा, ‘अब तो हम अपने देश के लोगों का बचाव भी नहीं कर सकते.’ दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ‘पब्लिक की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.’किसी ने मजाक में लिखा, ‘जब दाल में ग्रीस का तड़का लगता है तो स्वाद दोगुना हो जाता है.’

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.