Asia Cup Super-4 Round: एशिया कप 2025 का फाइनल किन 2 टीम के बीच खेला जाएगा, इसका फैसला सुपर-4 राउंड खत्म होने के बाद ही होगा. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 राउंड में जगह बनाकर फाइनल की रेस में अपनी दावेदारी ठोकी है. मगर इस राउंड के 3 मैच पूरे होने के बाद स्थिति रोमांचक हो गई है क्योंकि 4 में से 3 टीम ने एक-एक मैच जीत लिया है. बांग्लादेश और टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान ने भी इस राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली और पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया. पाकिस्तान ने सिर्फ खाता ही नहीं, खोला बल्कि सीधे दूसरे स्थान पर एंट्री मार ली.
अबू धाबी में 23 सितंबर को खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में टीम सिर्फ 133 रन बना सकी. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट झटके, जबकि ऑलराउंडर हुसैन तलत ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद हुसैन तलत ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर 58 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. तलत ने नाबाद 32 रन बनाए, जबकि नवाज ने तेजी से 38 रन की पारी खेली.
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचनी की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर-4 के पहले ही मैच में उसे भारत के हाथों शिकस्त मिली थी, जबकि उससे पहले बांग्लादेश ने भी अपना एक मैच जीत लिया था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मैच एक तरह से करो या मरो का ही था. इस जीत से पाकिस्तान ने अपने सफर को सुपर-4 के आखिरी मैच तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान को 2 पॉइंट्स भी मिल गए और वो पॉइंट्स टेबल में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई. पाकिस्तान के अलावा भारत और बांग्लादेश के भी 2-2 पॉइंट्स हैं लेकिन नेट रनरेट के कारण तीनों की पोजिशन में अंतर है. टीम इंडिया (0.689) पहले, पाकिस्तान (0.226) दूसरे और बांग्लादेश (0.121) तीसरे स्थान पर है.
वहीं इस हार ने श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया. भारत के साथ ही खिताब की दावेदारों में से एक श्रीलंका की सुपर-4 में ये लगातार दूसरी हार है और वो बिना किसी पॉइंट के आखिरी स्थान पर है. अब उसकी उम्मीदें बांग्लादेश पर टिकी हैं. अगर बांग्लादेश अपने अगले दोनों मैच में भारत और पाकिस्तान को हरा देता है और फिर श्रीलंका खुद अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया को मात दे देती है तो बांग्लादेश 6 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका 2-2 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर रहेंगे और फिर नेट रनरेट से फैसला होगा.