बंद हुआ जगुआर लैंड रोवर का प्रोडक्शन, साइबर हमले का असर, कंपनी ने दिया ये बयान
Himachali Khabar Hindi September 24, 2025 03:42 AM

टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रोडक्शन रोकने की अवधि को बढ़ाकर 1 अक्टूबर 2025 तक कर दिया है. यह कदम 2 सितंबर को हुए साइबर हमले के कारण उठाया गया है, जिसने कंपनी के कामकाज को प्रभावित किया था.

कंपनी ने बयान में कहा , आज हमने अपने सहयोगियों, सप्लायर्स और पार्टनर्स को जानकारी दी है कि हमने मौजूदा प्रोडक्शन को बुधवार 1 अक्टूबर 2025 तक रोक दिया है. साइबर हमले को लेकर फिलहाल जांच जारी है. यह निर्णय हमने आने वाले हफ्ते को स्पष्ट करने और अपने कामकाज के चरणबद्ध पुनःआरंभ की टाइमलाइन बनाने व जांच जारी रखने के लिए लिया है. इससे पहले 16 सितंबर को कंपनी ने प्रोडक्शन को 24 सितंबर तक रोकने की घोषणा की थी.

ये सर्विस अब भी चालू

JLR ने कहा कि उसकी टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार काम कर रही हैं, ताकि सुरक्षित और सुचारु तरीके से कामकाज दोबारा शुरू किया जा सके. हमारा फोकस अपने ग्राहकों, सप्लायर्स, सहयोगियों और डीलरों को सपोर्ट करने पर है. हम समझते हैं कि यह समय JLR से जुड़े सभी लोगों के लिए मुश्किल है और हम उनके धैर्य व सहयोग के लिए आभारी हैं.

साइबर हमले की जांच और असर

कंपनी अभी साइबर हमले की फॉरेंसिक जांच कर रही है और नियंत्रित तरीके से वैश्विक स्तर पर अपने ऑपरेशन को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. JLR ने कहा कि हमें खेद है कि इस घटना से लगातार बाधा आ रही है. हम जांच के आगे बढ़ने पर जानकारी साझा करते रहेंगे. JLR की ब्रिटेन स्थित तीन फैक्ट्रियां, जो रोजाना लगभग 1,000 कारें बनाती हैं, प्रोडक्शन रुकने से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कंपनी को कथित तौर पर दर्जनों मिलियन पाउंड का नुकसान हो रहा है. इसके अलावा 33,000 कर्मचारियों में से कई को घर पर रहने के लिए कहा गया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.