सरस्वती विद्या मंदिर में दीपावली एवं छठ को लेकर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
Udaipur Kiran Hindi October 18, 2025 05:42 AM

अररिया, 17 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .

विद्या भारती लोक शिक्षा समिति से सम्बद्ध फारबिसगंज के कटहरा स्थित विद्यालय सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को अर्ध वार्षिक Examination फल की घोषणा के साथ दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के बच्चों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का सुंदर मंचन किया. जिसमें भगवान राम के आदर्श, माता सीता की मर्यादा और हनुमान की भक्ति को उत्साह और समर्पण के साथ प्रस्तुत किया.पांचवीं कक्षा के बच्चों ने पोस्टर एवं चार्ट पेपर के माध्यम से प्रार्थना सभा के परिसर को सजाया. कक्षा षष्ठ के बच्चों ने सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं धार्मिक गतिविधियों को मूर्त रूप प्रदान करते हुए छठ पूजा पर सूप एवं डाले के साथ मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर किया. धार्मिक महत्व से परे बच्चों ने इन अनुष्ठानों से जुड़े वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जाना. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना था.

प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, जो जीवन में खुशियां लाती है. यह त्योहार अपने प्रियजनों के साथ आनंद एवं प्यार बांटने का अवसर है. उन्होंने आगे बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ परंपरा, संस्कार, पर्व एवं त्योहार का ज्ञान देना आवश्यक है. उन्होंने सभी छात्रों एवं कर्मचारियों को दीपावली एवं महाछठ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की सराहना प्रांतीय अध्यक्ष सह स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद, सचिव शिवनारायण दास भानु, कर्नल दास, सकलदेव मंडल के साथ – साथ अन्य सदस्यों ने की. इस मौके पर उपाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद मंडल, कोषाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, सदस्य ममता कुमारी, उप प्रधानाचार्य सह मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, रिया कुमारी, शबनम देवी, विनोद कुमार राय, अखिल कुमार, अशोक कुमार, सुषमा कुमारी, प्रेरणा कुमारी , संतोष कुमार दास के साथ – साथ दर्जनों अभिभावक, कर्मचारी उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.