Biggest Flop: 2025 की 5 फुस्स पटाखा फिल्में, वादा था धमाके का, रिलीज होते ही निकला दम
TV9 Bharatvarsh October 20, 2025 10:42 AM

2025 Biggest Flop Bollywood Movies: भारत में हर साल की तरह इस साल भी अब तक सैकड़ों फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. कई फिल्मों ने कम बजट में ताबड़तोड़ कमाई की, तो वहीं दूसरी ओर कई फिल्में बड़े बजट की होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गईं. आज हम आपको 2025 की 5 ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इनमें से कुछ तो महाडिजास्टर साबित हुईं.

द बंगाल फाइल्स: ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों ने नकार दिया. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती, सिमरत कौर, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने काम किया था. भारत में फिल्म की कमाई 17 करोड़ रुपये के आस-पास ही हुई थी.

वॉर 2

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में टॉप पर मौजूद है. 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये पिक्चर भारत में सिर्फ 240.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. जबकि 2019 में आई वॉर ब्लॉकबस्टर निकली थी.

आजाद

फिल्म ‘आजाद’ के जरिए दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म का हिस्सा अजय देवगन भी थे. आजाद को मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. जबकि फिल्म अपने बजट का करीब 10 फीसदी (6.8 करोड़ रुपये) कलेक्शन ही कर पाई और महाडिजास्टर निकल गई.

मालिक

राजकुमार राव ने साल 2024 में फिल्म ‘स्त्री’ से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. इस पिक्चर ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन 2025 में राजकुमार की फिल्म ‘मालिक’ बुरी तरह पिट गई थी. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी मालिक भारत में बजट का आधा भी नहीं वसूल पाई. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई महज 23.5 करोड़ रुपये हुई थी.

मेरे हसबैंड की बीवी

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का बजट 40 करोड़ रुपये था. फिल्म की कमाई 10 करोड़ भी नहीं हो सकी. इसने महज 9.3 करोड़ रुपये की कमाई की और फ्लॉप साबित हो गई. मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.