Hyundai 2027 में पेश करेगी पहली भारतीय EV SUV और Creta Hybrid! बढ़ेगा ड्राइव का मजा
TV9 Bharatvarsh October 20, 2025 01:42 PM

हुंडई मोटर इंडिया (HMI) आने वाले पांच सालों में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. कंपनी का टारगेट है कि वो 2025 से 2030 के बीच 26 नए मॉडल लॉन्च करे, जिनमें पेट्रोल (ICE), इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और CNG चारों तरह के ऑप्शन शामिल होंगे. इस रणनीति का मकसद है हर तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना और तेजी से बदलते ऑटो मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखना.

इलेक्ट्रिक SUV 2027 में लॉन्च होगी

हुंडई ने पुष्टि की है कि वो परिवारों के लिए एक नई MPV, ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए एक SUV और पूरी तरह भारत में डिजाइन और डेवलप की गई इलेक्ट्रिक SUV लाने जा रही है. कंपनी की पहली लोकली मैन्युफैक्चर की गई इलेक्ट्रिक SUV 2027 में लॉन्च होगी.नई Hyundai कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV दो बैटरी ऑप्शन में आएगी. स्टैंडर्ड रेंज (शहरी इस्तेमाल के लिए) और लॉन्ग रेंज (हाईवे ड्राइविंग के लिए). ये EV इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओवर-द-एयर अपडेट (OTA), लेवल-2 ADAS और सुपर स्ट्रांग बॉडी स्ट्रक्चर जैसी खूबियों के साथ आएगी. इस इलेक्ट्रिक SUV का निर्माण चेन्नई प्लांट में होगा, जबकि EV सप्लाई चेन को दो चरणों में लोकलाइज किया जाएगा, ताकि भारत में ही कंपोनेंट्स तैयार हो सके.

8 नए हाइब्रिड मॉडल्स लॉन्च करेगी

हुंडई ने ये भी बताया है कि वो आने वाले सालों में 8 नए हाइब्रिड मॉडल्स लॉन्च करेगी. इससे कंपनी का 52% प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इको-फ्रेंडली हो जाएगा. ये कदम बढ़ते हाइब्रिड वाहनों की मांग और CAFE 3 नॉर्म्स (Corporate Average Fuel Efficiency) को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जो अप्रैल 2025 से लागू होंगे.हुंडई के आने वाले मास-मार्केट हाइब्रिड मॉडल्स में नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे भारत में ही डेवलप किया जाएगा.

Hyundai Creta Hybrid

ये इंजन मौजूदा 1.0L और 1.5L टर्बो इंजन से ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट होगा और इसे eCVT या DCT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. 2027 में लॉन्च होने वाली नई Hyundai Creta Hybrid कंपनी की भारत में पहली हाइब्रिड कार होगी. इसके बाद उसी साल तीन-रो वाली Ni1i SUV Hybrid और 2028 में Hyundai Palisade Hybrid पेश की जाएगी. हुंडई का ये रोडमैप भारत के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार बाजार में एक नया अध्याय खोलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.