केले का पायसम खाया है कभी, दिवाली फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये साउथ इंडियन रेसिपी
TV9 Bharatvarsh October 20, 2025 10:42 AM

दिवाली के 5 दिनों पर पूरे देश में रौनक देखने को मिलती है, लेकिन नॉर्थ इंडिया में इस दिन को काफी ज्यादा धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. स्वाद ऐसी चीज है जो सभी को आपस में जोड़ता है. आप दिवाली के फेस्टिव सीजन में केले का पायसम ट्राई कर सकते हैं जो गुड़ के साथ बनाया जाता है. दक्षिण भारत का ये पारंपरिक डेजर्ट खाने में काफी स्वादिष्ट होता है और चीनी का इस्तेमाल नहीं होने की वजह से ये हेल्दी भी होता है. केला भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इससे आपको पोटेशियम अच्छी मात्रा में मिलता है. हेल्थ लाइन के मुताबिक, केला में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी6, विटामिन सी, भी पाया जाता है.

धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, इसके बाद दिवाली (लक्ष्मी पूजन) का फेस्टिवल सेलिब्रेट होता है तो वहीं गोवर्धन पूजा वाले दिन भी कई तरह की डिशेज बनाई जाती हैं और भाई दूज के दिन मिठाई खिलाने की परंपरा है. ऐसे में आप इस फेस्टिव सीजन में आप साउथ इंडिया की ट्रेडिशनल रेसिपी पायसम बना सकते हैं, लेकिन हम चावल का नहीं बल्कि केले से इसे बनाने की रेसिपी देखेंगे.

क्या चाहिए होंगे इनग्रेडिएंट्स?

केले का पायसम खाने में काफी क्रीमी टेक्सचर का होता है. इसे बनाने के लिए आपको मेन इंग्रेडिएंट्स 2 केले चाहिए होंगे. इसके अलावा 4 कप नारियल का दूध, आधा कप गुड़, 2-3 इलायची के दाने क्रश किए हुए. एक चुटकी जीरा पाउडर, नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े, एक चम्मच काजू, इतने ही अखरोट और बादाम भी ले सकते हैं. इसके अलावा एक बड़ा चम्मच किशमिश, देसी घी चाहिए होगा. ये हम सिर्फ दो लोगों के लिए रेसिपी बता रहे हैं आप ज्यादा लोगों के हिसाब से इनग्रेडिएंट्स की मात्रा बढ़ा सकते हैं.

कैसे बनाएं पायसम?
  • अगर आपको ट्रेडिशनली पायसम बनाना है तो इसे मिट्टी के चूल्हे पर बनाना सही रहता है. सबसे पहले पैन में गुड़ डालें और थोड़े से पानी के साथ इसे पिघला लें. जब ये पूरी तरह से घुल जाए तो आंच से हटाकर इसे ढककर अलग रख दें.
  • दूसरा स्टेप है कि आप केले को छीलकर छोटे पीसेस में कट कर लें. इसे आप कांटे के चम्मच या फिर मैशर से मैश कर लें. ये बिल्कुल पेस्ट जैसा बन जाना चाहिए.
  • अब एक पैन में देसी घी गर्म करके उसमें काटे गए नट्स जैसे बादाम, अखरोट, काजू को फ्राई कर लें साथ ही किशमिश भी फ्राई करें. इसके साथ आप बारीक काटे गए नारियल के टुकड़ों को भी घी में भूनकर निकाल लें.
  • सारी मेवा तैयार हो जाने के बाद पैन में बचे हुए घी में मैश किया केला एड करके इसे हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए भून लें.ये थोड़ा गोल्डन होने लगे तो इसमें पहले से तैयार की गई गुड़ की चाशनी एड कर दें.
  • केले में गुड़ एड करने के बाद इसे अच्छी तरह से मिलाना है और फिर इसे बिल्कुल हल्की आंच पर ढककर पकने दें. इसमें कम से कम 15 से 20 मिनट लगेंगे. ये दोनों चीजें एक कैरेमल फ्लेवर तैयार करेंगी.
  • जब केला और गुड़ की चाशनी पककर तैयार हो जाए तो इसमें नारियल का दूध मिलाएं. साथ ही इलाचयी पाउडर और जीरा पाउडर भी एड कर दें. अब इसे उबाल आने तक पकाएं. आंच को इस दौरान भी धीमा रखें, जिससे इसके ऊपर एक पतली लेयर बन जाएगी.
  • पायसम जब बनकर तैयार हो जाए तो सबसे लास्ट में भूने गए नारियल के टुकड़े, काजू, किशमिश , अखरोट और बादाम भी एड कर दें. थोड़े से नट्स को बचा लें ताकि सर्व करते वक्त पायसम को गार्निश किया जा सके.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.