AUS vs IND 2025: 'विराट और रोहित अपने प्रदर्शन से जबाव दे रहे हैं' सिडनी वनडे के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान
CricTracker Hindi October 27, 2025 12:42 AM
Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter/X)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 की एक-दिवसीय श्रृंखला का कल यानि 25 अक्टूबर को आखिरी मुकाबला था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को नौ विकेटों से अपने नाम किया। परन्तु ऑस्ट्रेलिआई टीम ने इस तीसरे मुकाबले से पूर्व ही श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। उन्होंने इस तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत प्राप्त की।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली से सम्बंधित बातचीत में दोनों ही दिग्गजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “विराट और रोहित उनपर उठाये सवालों का जवाब अपने प्रदर्शन से दे रहे हैं और एक कप्तान के लिए, टीम के इन दो अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी कही बात पर अमल करते देखना, इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता।”

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तीसरे मैच में अपनी बल्लेबाज़ी का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। सलामी बल्लेबाज़ और ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ रोहित शर्मा ने एक तरफ अपना 33वां एकदिवसीय और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक हासिल किया। तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (74*) ने भी अपने एकदिवसीय करियर का 75वां अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय टीम को नौ विकेटों से विजयी कराया। रोहित शर्मा को श्रृंखला में उनकी उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ चुना गया।

कप्तान गिल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में क्या कहा?

गिल ने कहा कि, “हमें इन दोनों ही खिलाड़ियों पर कभी भी कोई संदेह नहीं था कि वे प्रदर्शन नहीं कर पाएँगे। एक कप्तान के तौर पर बाहर बैठकर, जब आप दो सीनियर खिलाड़ियों को अपने अनुभव का प्रयोग कर टीम को मुश्किल से निकालते हुए देखते हैं, तो निश्चित रूप से अच्छा महसूस होता है।”

“जब भी वे दोनों इस तरह बल्लेबाज़ी करते हैं, तो उन्हें देखने में बहुत आनंद आता है। उनके बल्ले से गेंद को हवा में उड़ते हुए देखना और बल्ले से निकली गेंद की आवाज़ से ही पता चल जाता है कि वे कितने अच्छे लय में हैं। पिछले दोनों मैचों के बाद, हमारी और उनकी इस बात पर चर्चा हुई थी कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कैसे बदला जाए। वे कथनी को करनी में बदल रहे हैं, जो हमारे लिए एक बड़ा बोनस है।”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.