टीबी रोग से पीड़ित व आर्थिक परेशानी से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Udaipur Kiran Hindi October 27, 2025 12:42 AM

फतेहपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में sunday को टीबी रोग व आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

चांदपुर थाना क्षेत्र के जारा गांव निवासी प्रेम कुमार निषाद (28) पुत्र इंद्रपाल निषाद ने बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेम टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित था और शराब का लती भी था. घटना से परिजनों में मातम छा गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम कुमार निषाद लंबे समय से आर्थिक तंगी और शराब की लत से जूझ रहा था. शराब की लत के कारण वह टीबी जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया था. कल शाम प्रेम कुमार रोज की तरह खाना खाया और घर के बरामदे में सोने चला गया. आज सुबह जब परिजन बरामदे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. प्रेम का शव छत की धन्नी से रस्सी के सहारे लटक रहा था.

प्रेम के शव को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर जुट गए. घटना की सूचना तुरंत चांदपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच शुरू की गई है. जांचोपरांत अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.