उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. यहां चार सिलेंडर फटने के बाद अन्य मंजिलों तक आग फैल गई. मुरादाबाद के सीएफओ राजीव कुमार पांडे ने कहा कि हमें रविवार रात आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.
राजीव कुमार पांडे ने बताया कि बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग में लगभग चार गैस सिलेंडर फट गए, जिसकी वजह से आग भीषण हो गई. कुछ लोग ऊपर फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि हमने लगभग 16 लोगों को बचाया, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. हमने एक कुत्ते को भी बचाया. आग लगने की वजह अभी भी अज्ञात है.
हादसे में एक महिला की मौतमुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि यह रेस्टोरेंट कटघर थाना क्षेत्र में मौजूद है. जिस वक्त आग लगी रेस्टोरेंट में करीब 15-16 लोग थे. वहां एक कुत्ता भी था, जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं मुरादाबाद जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुनैद असारी ने बताया कि हादसे के बाद कुल सात मरीज यहां लाए गए थे. उनमें से एक महिला माया (56) मृत अवस्था में लाई गई थीं. बाकी मरीज स्थिर हैं.
डरकर घरों से बाहर निकले लोग#WATCH | UP | Dr Junaid Asari, Emergency Medical Officer at Moradabad District Hospital, says, “A total of seven patients were brought here. One of them, Maya, 56 years old, was brought dead… The remaining patients are stable…” https://t.co/g2f1DPbJZq pic.twitter.com/zxSV0f363g
— ANI (@ANI)
धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन में अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.