शटडाउन के बाद भी लाइन मैन करंट की चपेट में आकर झुलसने में जांच कमेटी गठित
Udaipur Kiran Hindi October 28, 2025 06:42 AM

मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . महानगर के थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित गलशहीद बिजली घर पर संविदा पर तैनात लाइन मैन के शटडाउन के बाद भी करंट की चपेट में आकर झुलसने की घटना को मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने गंभीरता से लिया है.

Monday को उनके आदेश पर अधिशासी अभियंता ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. गलशहीद बिजली घर पर तैनात लाइन मैन सलीम sunday को असालतपुरा में फाल्ट को सही कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया था. लाइन मैन को करंट से छुड़ाकर टीएमयू में भर्ती कराया गया है. विभागीय अफसरों के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम की प्रारंभिक जांच में करंट से झुलसने वाले लाइन मैन और सब स्टेशन के ऑपरेटर की लापरवाही पाई गई है.

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रशांत कुमार के अनुसार, फाल्ट सही करने के लिए पहुंचे लाइनमैन ने बिजली घर फोन कर शटडाउन के लिए कहा, मगर जब तक शटडाउन दिया जाता उससे पहले ही वह सीढ़ी लगाकर चढ़ गए. ऐसे में प्रथम दृष्टया लाइन मैन और ऑपरेटर ही दोषी हैं. इसके अलावा शटडाउन की जानकारी एसडीओ और जेई को न होने से उनका पर्यवेक्षण कमजोर पाया गया है.

मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता कटघर रामयश यादव को जांच कराने के आदेश दिए. इसके बाद अधिशासी अभियंता जांच कमेटी गठित कर दी है. इसमें एसडीओ मीटर वीरेंद्र कुमार, एसडीओ जीआईसी अश्वनी वेदी को शामिल किया है. इनसेट हेलमेट पहना होता तो सेंसर कर देता अलर्ट अफसरों की जांच में सामने आया कि, फाल्ट सही करने के लिए चढ़े लाइन मैन ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. अगर वह हेलमेट पहने होता तो सेंसर अलर्ट कर देता कि तारों में करंट दौड़ रहा है. हालांकि, इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है.

पिछले माह भी दिल्ली रोड स्थित बिजली घर के पीछे पेड़ों की छटाई के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन बिजली कर्मचारी झुलस गए थे. उस घटना से भी सबक नहीं लिया गया.

मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि हादसे में लाइन मैन, ऑपरेटर की प्रथम दृष्टया लापरवाही है. एसडीओ और जेई का पर्यवेक्षण भी शिथिल है. जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.