कट्टर मुस्लिम हूं, शादी नहीं की तो… शख्स ने छात्रा को धमकाया, फिर ग्वालियर पुलिस तक पहुंचा मामला
TV9 Bharatvarsh October 28, 2025 08:42 AM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके मे एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 20 साल की छात्रा ने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया है कि कई सालों से वह उसको परेशान कर रहा है. छात्रा इंदौर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. दीपावली पर घर आने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा किया. बीते रविवार की शाम ज़ब वह जा रही थी तभी मदीना मस्जिद के पास आरोपी अचानक आ धमका और हाथ पकड़ लिया.

छात्रा ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की तो युवक ने कहा कि ‘मैं कट्टर मुस्लिम हूं, मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं तेरी कहीं शादी नहीं होने दूंगा..!’ जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसकी छोटी बहनें ट्यूशन जाती हैं, उन्हें उठा ले जाएगा. इसके बाद पीड़िता ने घर जाकर पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया. आरोपी की धमकी सुनकर ना सिर्फ पीड़िता बल्कि परिजन भी दहशत में आ गए. इसके बाद सोमवार दोपहर हिम्मत जुटाकर पीड़िता अपने परिजन के साथ थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया.

इंदौर जाकर पढ़ाई कर रही छात्रा

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह परिवार के साथ गुढ़ा इलाके में रहती है और अभी इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. पास ही रहने वाला हारून खान उसे लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था. छात्रा ने बताया कि हारून स्कूल के समय में भी परेशान करता था. लेकिन उसने हमेशा उसे नजरअंदाज किया. फिर भी हारून अक्सर उसका पीछा किया करता था.

घर पहुंची छात्रा तो फिर किया आरोपी ने पीछा

इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई के लिए पीड़ित छात्रा इंदौर चली गई. उसे लगा था कि अब उसकी परेशानी खत्म हो गई है. लेकिन धनतेरस पर ग्वालियर अपने घर लौटने के बाद आरोपी ने उसका पर्सनल नंबर पता कर लिया और मैसेज व कॉल करने लगा. छात्रा ने उसे अनसुना किया तो आरोपी उसका पीछा करने लगा. डीएसपी हेडक्वार्टर रोबिन जैन ने बताया है कि 20 वर्षीय छात्रा ने छेड़छाड़ व धमकी की शिकायत की है. शिकायत मिलने पर आरोपी हारून खान के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना जारी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.