ये 4 ग्रह नहीं होने देते हैं लव मैरिज, प्यार को पाने के लिए कर लें ये 4 अचूक उपाय!!
Himachali Khabar Hindi November 01, 2025 06:42 AM


Love Marriage Ke Upay : कई मामलों में ऐसा होता है कि प्रेम विवाह करना आसान नहीं होता है. कोई न कोई परेशानी बनी रहती है या बाधाएं आती रहती हैं. कभी घर वाले नहीं मानते हैं तो कभी कपल में ही शादी तक बात नहीं पहुंच पाती है. कम लोग को ये जानकारी नहीं होती की कुंडली में ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण भी लव मेरेज होने में बाधाएं आती हैं. ज्योतिष अनुसार प्रेम विवाह में बाधा पहुंचाने में 4 ग्रह जिम्मेदार हो सकता है जिसको शांत कर लव मैरिज करने में जातक सफल हो सकते है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

कुंडली में इन ग्रहों को करें स्थिर
गुरु के उपाय करें
लव मैरिज करने में सफलता नहीं मिल पा रही है तो शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा करें और भगवान के सामने बैठकर स्फटिक की माला से एक मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ऊं लक्ष्मी नारायण नम:, यह उपाय आप 3 माह तक करें शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.

किस रंग के कपड़े पहनें
विवाह का करक शुक्र ग्रह है और मांगलिक कार्यों का कारक गुरु बृहस्पति ग्रह है. ऐसे में गुरु और शुक्र ग्रह दोनों को ही शांत और मजबूत करने के उपाय करें. जैसे पीले रंग का कपड़ा गुरुवार को पहने और शुक्रवार को सफेद और चमकीला कपड़ा पहनें. लव मैरिज के लिए रास्ते खुलेंगे. ध्यान दें कि लव मैरिज की रुकावट का कारक शुक्र गुरु और सूर्य के अलावा शनि ग्रह भी हो सकता है. अगर शुक्र पर शनि की दृष्टि पड़ती है तो रिश्ते में रुकावटें, तनाव या गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं. ऐसे शनिवार को शनिदेव की पूजा करें और काले कपड़े पहनें.

शुक्र यंत्र की स्थापना
अगर प्रेम विवाह होने में आ रही बाधाओं का अंत नहीं हो रहा है तो घर में शुक्र यंत्र की स्थापना करें और उसकी विधि विधान से पूजा करें. शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का नियमित ही जाप करें व कुछ विशेष चीजों का दान करें जिनका संबंध शुक्र ग्रह से हो.जैसे सफेद वस्त्र आदि. शुक्रवार का व्रत करें और ओपल रत्न की अंगूठी भी धारण कर सकते हैं. हालांकि रत्न ज्योतिषाचार्य की सलाह पर ही धारण करें.

सूर्य देव की पूजा करें
प्रेम विवाह करने की तमाम कोशिशे पूरी नहीं हो रही है तो सुबह उठकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें. गायत्री मंत्र का सच्चे मन से जाप करें. इससे प्रेम विवाह के योग तो बनेगे साथ ही देवी देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.