Pulsar का नया दौर शुरू, Bajaj Auto तीन नई बाइक्स के साथ दोबारा कब्जा जमाने को तैयार; जानें कब हो सकती है लॉन्च
Money9Live November 10, 2025 02:43 PM

Bajaj Pulsar: Bajaj Auto फिर एक बार अपनी सबसे सफल बाइक सीरीज Pulsar के दम पर बाजार में नया धमाका करने जा रही है. कंपनी अगले कुछ महीनों में तीन नई Pulsar बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जो उसके स्पोर्टी और परफॉर्मेंस पोर्टफोलियो को एक नई पहचान देंगी. दिसंबर से शुरू होकर मई 2026 तक होने वाले ये लॉन्च Bajaj की यात्रा का अगला स्टेप हैं, जिसने Pulsar को भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांडों में शामिल किया. इसके साथ ही Bajaj एक नई ICE मोटरसाइकिल ब्रांड, एक नया Chetak EV, और 350cc से कम इंजन वाली KTM Triumph बाइक्स भी लाने जा रही है. ऐसे में आइए दिसंबर से शुरू होकर मई 2026 तक होने वाले इन लॉन्च के बारे में विस्तार से जानते है.

तीन नई Pulsar मोटरसाइकिलें

कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि Bajaj दिसंबर 2025, मार्च 2026 और मई 2026 में तीन नई Pulsar बाइक्स लॉन्च करेगी. उन्होंने कहा, “हम दिसंबर से शुरुआत कर रहे हैं, फिर मार्च और मई में नई Pulsar आएंगी. हमारे पास कम से कम तीन अच्छे मॉडल तैयार हैं.” इन नई बाइक्स से कंपनी अपने स्पोर्टी कम्यूटर और परफॉर्मेंस सेगमेंट को मजबूत करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मार्केट में अच्छा माहौल है और GST में बदलाव से लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़ी है. इससे Pulsar की बिक्री और बढ़ सकती है.

KTM और Triumph की नई 350cc से कम बाइक्स

सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए GST नियमों के मुताबिक, 350cc तक की बाइक्स पर अब सिर्फ 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जबकि उससे ऊपर की बाइक्स पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा. इसी वजह से Bajaj, KTM और Triumph मिलकर 350cc से कम इंजन वाली नई बाइक्स बना रहे हैं. शर्मा ने कहा, “हम तेजी से इस पर काम कर रहे हैं. लोग जल्द ही हमारी स्पीड देखकर हैरान होंगे.” इन बाइक्स से कंपनी मिड-रेंज मोटरसाइकिल मार्केट में और मजबूत होगी.

जबरदस्त लॉन्च की तैयारी कर रहा है Bajaj Auto

Bajaj Auto आने वाले 12 से 18 महीनों में जबरदस्त लॉन्च की तैयारी कर रहा है. कंपनी पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीनपहिया गाड़ियां और KTM व Triumph जैसी विदेशी ब्रांडों के साथ मिलकर कई नए मॉडल लाने जा रही है. कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि अगले एक साल में Bajaj के पास करीब छह बड़े लॉन्च होंगे. इनमें तीन नई Pulsar मोटरसाइकिल, एक नई पेट्रोल बाइक ब्रांड, एक नया Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर और 350cc से कम की KTM-Triumph बाइक शामिल हैं.

FY27 में नई मोटरसाइकिल ब्रांड

Bajaj अब एक पूरी तरह नई पेट्रोल बाइक ब्रांड लाने की तैयारी में है. शर्मा ने कहा, “यह एक बिल्कुल नया डेवलपमेंट है और अगली फाइनेंशियल ईयर में, यानी FY27 की शुरुआत में ही लॉन्च होगा.” मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह नई ब्रांड उन ग्राहकों के लिए होगी जो Pulsar से एक कदम ऊपर जाना चाहते हैं.

2026 की शुरुआत में नया Chetak EV

Chetak स्कूटर ने अक्टूबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में नंबर 1 पोजिशन हासिल की है. इस सफलता के बाद Bajaj अब एक नया Chetak EV मॉडल 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेगी. शर्मा ने कहा, “हम अपनी लीडरशिप बनाए रखना चाहते हैं. अगला नया मॉडल और बढ़ता हुआ डीलर नेटवर्क हमें और मजबूत बनाएगा.” कंपनी के पास अभी 390 एक्सक्लूसिव Chetak आउटलेट और 800 शहरों में 4000 से ज्यादा सेल्स पॉइंट हैं.

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और E-Rickshaw

Bajaj अब अपने इलेक्ट्रिक तीनपहिया और ई-रिक्शा सेगमेंट में भी तेजी ला रहा है. कंपनी ने बताया कि उसने अभी तक “Riki” नाम का ई-रिक्शा आठ शहरों में लॉन्च किया है और अब तक लगभग 500 यूनिट बेच चुकी है. ग्राहकों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है और Bajaj अब इसे आने वाले महीनों में ज्यादा शहरों में लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में FIIs ने की भारी बिकवाली, लेकिन चुपचाप इन 3 स्टॉक्स में बढ़ाई 25% तक हिस्सेदारी; जानिए क्यों

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.