गिरिजा ओक मराठी सिनेमा का तो जाना माना नाम है ही. इसके अलावा वह हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ‘Taare Zameen Par’ फिल्म में आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की है.एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की लाइट वेट साड़ी वियर की है, जिसके साथ उन्होंने कट स्लीव वाइट ब्लाउज पेयर किया है. मिनिमम ज्वेलरी और नेचुरल मेकअप में वो ब्यूटीफुल, एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं.
गिरिजा ओक ने मैरून कलर की कॉटन कोटा साड़ी वियर की है, जिसके पल्लू पर स्ट्रिप दी गई हैं और पूरी साड़ी के सरफेस पर बूटी का डिजाइन है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को भी बेहद सिंपल-सोबर रखा है. बाउंसी हेयर, नो मेकअप के साथ हाथों में वॉच उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रही है.
गिरिजा ओक गोडबोले ने अपना ये लुक नवरात्रि के मौके पर शेयर किया था. उन्होंने वाइट वेस की लहरिया प्रिंट जॉर्जेट साड़ी वियर की है. सिंपल हाई बन के साथ मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी, रिस्ट वॉच, के साथ एक्ट्रेस का ये लुक एफर्टलेस ब्यूटीफुल है.
गिरिजा ओक ने पर्पल कलर की हैंडलूम साड़ी वियर की है, जिसके साथ फुल स्लीव ब्रोकेड ब्लाउज उनके लुक में रिचनेस एड कर रहा है. स्टोन वर्क नेकपीस, ड्रॉप ईयररिंग, कफ ब्रेसलेट और सिंपल वन में लगा गजरे के साथ एक्ट्रेस का स्टाइल रॉयल टच वाला है.
गिरिजा ओक गोडबोले हमेशा ही सादगी भरे खूबसूरत अंदाज में नजर आती हैं. एक्ट्रेस ने ऑलिव ग्रीन कलर की ब्लू बॉर्डर वाली लिनन साड़ी वियर की है और साथ में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के ब्लाउज से क्लासी कंट्रास्ट क्रिएट किया है. एक्ट्रेस की तरह साड़ी इवनिंग सनलाइट फोटो के लिए परफेक्ट रहती है.