AUS vs ENG 1st Test, Ashes 2025: Jake Weatherald के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, डेब्यू टेस्ट में Duck पर हुए OUT
CricketnMore-Hindi November 22, 2025 08:42 AM

Jake Weatherald Unwanted Record: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) शुक्रवार, 21 नवंबर को एशेज सीरीज 2025 (Ashes Series 2025) के पहले मुकाबले (AUS vs ENG 1st Test) में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान सिर्फ 2 गेंद ही मैदान पर टिक पाए और जीरो के स्कोर पर आउट हुए। गौरतलब है कि ये वेदराल्ड का डेब्यू टेस्ट है, जिसकी पहली इनिंग में उन्होंने डक पर अपना विकेट खोकर एक बेहद ही शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि पर्थ टेस्ट में जोफ्रा आर्चर, 31 साल के जेक वेदराल्ड के काल बने, जिन्होंने उन्हें LBW करके आउट किया। इसी के साथ अब वेदराल्ड ऑस्ट्रेलिया के 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसे पांचवें सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं जो कि अपनी डेब्यू टेस्ट की पहलीइनिंग में बिना कोई रन बनाए आउट हुए हो।

वेदराल्ड से पहले सिर्फ केन म्युलेमैन, जैक मोरोनी, मैथ्यू इलियट, और फिलिप ह्यूज ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में जीरो पर आउट हुए थे।

बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो ऑप्टस स्टेडियम में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह गलत साबित हुआ और वो महज़ 32.5 ओवर में 172 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं।

Jofra Archer dismissed debutant Jake Weatherald with the second ball of the innings after this call was overturned. #Ashes | #DRSChallenge | @westpac pic.twitter.com/7jtf1JpJlD

mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) November 21, 2025

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.